Dehradun: On the Auspicious occasion of Guru Poornima devotional program was held at Shri Sai Mandir Situated near Tilak Road. In morning around 7:15am mangal sanan of God Sai Baba was held where 108 liter milk holy bath was offered by various devotees. Before this ritual event a devotional Bhajan Sangeet program was also held under which Vinod Dimri and his party’s bhajans enthralled various devotees present during this program. In afternoon around 12:30 Pm Bhandara was also conducted by Shri Sai Mandir Trust for devotees. During this program Sharad Nagalia, Akshat , Nagalia and many others were present.
Related Posts
गांधी जयंती के मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0
Spread the love देहरादून, 2 अक्टूबर, 2021: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर लोगों के बीच स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के कर्मियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के आयोजन में हिस्सा लिया आज की यह दौड़ केंद्र सरकार की ओर शुरु किए गए आजादी का अमृत महोत्सव नाम के पहल का एक अंग हैफिटनेस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए बैंक ने इसी तरह की दौड़ का आयोजन बीते माह भी किया थाइस अवसर पर पीएनबी के कार्यपालक निदेशक श्री विजय दुबे ने कहा जैसा कि इस नारे `फिटनेस की डोज, आधा घटा रोज’ से स्पष्ट है कि हम पीएनबी परिवार के लोगों को स्वस्थ एवं फिट संस्था के निर्माण के लिए रोज शारीरिक गतिविधियों के लिए कम से कम 30 मिनट का समय निकालना चाहिएशारीरिक और मानसिक रुप से बेहतर स्वास्थ्य न केवल आज के अनिश्चित समय में अच्छे जीवन के लिए जरुरी है बल्कि इससे आप जीवन का भरपूर आनंद भी ले सकते हैंकेंद्र सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में इस पहल की शुरुआत इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गयी और समापन गांधी जयंती के मौके पर किया गया। लाखों की तादाद में लोगों ने तय समय पर किसी खास स्थान पर अथवा वर्चुअल तरीके से किसी भी समय कहीं भी दौड़ में हिस्सा लेकर इस आयोजन को शानदार तरीके से सफल बनाया हैपीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील सोनी ने कहा कि शारीरिक रुप से चुस्त व्यक्ति देश के आर्थिक व समग्र विकास में सहभागी बनते हैं। साथ ही संस्था की उत्पादकता के लिए भी कर्मियों का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है। इस पहल के साथ हम अपने दैनिक जीवन में फिटनेस को अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लेते हैंअच्छे कार्यों में हिस्सेदारी के लिए सदा तत्पर रहने वाले पीएनबी के कार्यपालक निदेशक स्वरुप कुमार साहा, बैंक के उच्च अधिकारियों, पीएनबी हाकी टीम और अन्य कर्मियों ने उत्साह के साथ पीएनबी के द्वारका स्थित मुख्यालय से शुरु हुयी इस दौड़ में भाग लियापीएनबी के सभी जोनों व सर्किल कार्यालयों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भागीदारी कीमहात्मा गांधी की यादों को यह सबसे उचित श्रद्धांजलि थी जिन्होंने न केवल शारीरिक गतिविधियों की महत्ता को पहचाना था बल्कि यह सुनिश्चित किया था कि वो अपने अधिकांश जीवन में रोज कम से कम 18 किलोमीटर पैदल चलेंय़ह आयोजन इस मामले में और भी उल्लेखनीय रहा कि इसका आयोजन भारत की आजादी के 75 वें साल के मौके पर किया गया।