राजभाषा हिंदी पखवाडा समापन की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ साहित्यकार जीतेन ठाकुर द्वारा अपनी लिखी कहानी भी सुनाई

Spread the love

देहरादून: हडको क्षेत्रीय कार्यालय में दिनांक 15 से 30 सितम्बर, 2022 तक राजभाषा हिन्दी पखवाडा का आयोजन अंतर्गत राजभाषा हिंदी के
प्रचार प्रसार एवं प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्गत आशुभाषण, स्लोगन, दिए गए चित्र से शीर्षक व लेख, शब्द ज्ञान, निबंध एवं कविता पाठ
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रमुख, संजय भार्गव की अध्यक्षता में श्री अशोक कुमार लालवानी, नोडल अधिकारी (रा.भा.) ने
हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों एवं हिंदी से सम्बंधित नियमों भी अवगत कराया। पखवाडा समापन की पूर्व
संध्या पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री जीतेन ठाकुर कोआमंत्रित किया गया।

हडको कार्यालय में क्षेत्रीय प्रमुख, संजय भार्गव द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं की भी घोषणा की गई। अधिकारी वर्ग में श्री अशोक लालवानी प्रथम, श्री विवेक प्रधान द्वितीय एवं श्री बलराम सिंह एवं श्री शंकर चौधरी संयुक्त रूप तृतीय स्थान पर रहे। कर्मचारी वर्ग में रविंद्र प्रथम, प्रताप लाल द्वितीय, लक्ष्य तृतीय एवं धर्मानंद भट्ट व वैशाली तृतीय स्थान पर रहे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री जीतेन ठाकुर एवं विशेष अतिथि डॉ अजीत गैरोला ने विजेताओं को बधाई दी। श्री जीतेन ठाकुर द्वारा अपनी लिखी कहानी भी सुनाई । कार्यक्रम का समापन राजभाषा नोडल अधिकारी, श्री अशोक कुमार लालवानी एवं नोडल सहायक, श्री शंकर चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।

Related posts