28 जुलाई को द हैरिटेज स्कूल में होगा इंटर स्कूल साइंस कम्पीटीशन

Spread the love

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में इंटर स्कूल साइंस कम्पीटीशन 2023 का आयोजन 28 जुलाई को प्रातः नौ बजे से किया जायेगा और जिसमें राजधानी के मैजबान द हैरिटेज स्कूल सहित अन्य स्कूलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगें।

यहां द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने बताया कि इंटर स्कूल साइंस कम्पीटिशन 2023 का आयोजन 28 जुलाई को प्रातः नौ बजे से किया जायेगा और इस दौरान कम्पीटीशन में छह विषय निर्धारित  किये गये है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित विषयों में वायरलैस कम्युनिकेशन, वेव नेचर और पार्टीकल नेचर ऑफ लाईट, थर्मल पावर प्लांट, ड्रीप एरिगेशन, रिन्यूबल इनर्जी एस ए सोर्सेज ऑफ द प्लांट एवं थ्री डी मॉडल ऑफ ए प्रोकरयोटिक सैल शामिल है और इन विषयों पर भी प्रतिभागी अपने सारगर्भित भाषण प्रस्तुत कर सकते है।

उन्होंने बताया कि इस कम्पीटीशन में  मैजबान द हैरिटेज स्कूल के अलावा दून प्रेसीडेंसी स्कूल प्रेमनगर, न्यू दून ब्लॉसम स्कूल, सेंट जूडस स्कूल, सेंट पैट्रिक्स एकेडी, द हिमालयन पब्लिक स्कूल, सेंट जोजफ्स एकेडमी, दून ब्लॉसम स्कूल, प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल भानियावाला,  कृष्ट ज्योति स्कूल एवं ओएसिस स्कूल के प्रतिभागी शामिल होंगें।

Related posts