महेन्द्र राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल ने जरूरतमंद छात्र/छात्राओं को किया अध्ययन सामाग्री का वितरण

Spread the love


द्वारीखाल दिनांक 04.10.2021 को महेन्द्र राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल ने पब्लिक इण्टर कालेज यमकेश्वर में 23 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामाग्री का वितरण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर प्रमुख द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि मैं हमेशा से ही जरूरतमंद गरीब छात्रों के हित में हूँ तथा हित में रहूँगा। कोई भी छात्र गरीबी के कारण से शिक्षा से वंचित न रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनमोहन रौतेला विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यापर्ण कर प्रमुख जी का स्वागत किया गया इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात प्रमुख द्वारा रा0इण्टर कालेज भृगुखाल में 35 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामाग्री का वितरण किया। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्री आर0के0 शाह, अध्यापकगणों, छात्र-छात्राओं द्वारा माननीय प्रमुख का फूल-मालाओं एवं गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में महेन्द्र राणा ने कहा कि शिक्षा सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है। मेरे क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद गरीबी के कारण से शिक्षा से वंचित न रहे। इस अपसर पर आर0के0 शाह प्रधानाचार्य, गोविन्द प्रसाद लखेडा एस0एम0सी अध्यक्ष, निहालसिंह अभिभावक संघ के अध्यक्ष, श्री संदीप काला जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल उनियाल, श्रीमती ममता देवी, विपिन बडोला एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Related posts