115 वर्ष पुरानी मांग के लिए गोर्खा समुदाय ने  ज्ञापन सौंपा

Spread the love

देहरादून: भारतीय गोर्खा परिसंघ शाखा ( उ. ख.) , देहरादून के तत्वाधान में विभिन्न गोर्खा संगठन के प्रतिनिधि गण परिसंघ के अध्यक्ष कर्नल जे.के. छेत्री (अ. प्रा.) के अध्यक्षता मे वृहस्पति वार को जिलाधिकारी देहरादून से भेंट कर अलग गोर्खा राज्य (गोर्खा लैण्ड) की स्थापना हेतु 115 वर्ष पुरानी मांग को स्वीकार हेतु गोर्खा समुदाय के हस्ताक्षर  युक्त ज्ञापन समर्पित किया ।जिसकी एकप्रति जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय को भी समर्पित किया गया है। प्रतिनिधि गण में गोर्खा ली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, कर्नल डी. एस. खड़का (अ. प्रा.), कर्नल संजीव थापा (अ. प्रा.), उपासना थापा, कमला थापा, गोविन्द पंथी, नीरज थापा, देविन शाही, मधुसुदन शर्मा, शमशेर सिंह थापा, सी. के. राई,विशाल थापा, युवा प्रतिनिधि सृजना राई आदि शामिल रहे।

Related posts