देहरादून 05 अप्रैल, 2022। 11.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वैश्विक समूह, एचसीएल ने आज घोषणा की कि भारत के प्रीमियर क्रिटिकल रीज़निंग प्लेटफॉर्म, एचसीएल जिग्सॉ के तीसरे संस्करण के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इस वर्चुअल भारत-व्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य बहुचरणीय मूल्यांकन प्रक्रिया द्वारा भारत के युवा प्रॉब्लम सॉल्वर्स को पहचानकर उन्हें पुरस्कृत करना तथा युवा प्रॉब्लम सॉल्वर्स के समुदाय का निर्माण करना है। एचसीएल जिग्सॉ कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों का आंकलन 21 वीं सदी के प्रमुख कौशल, जैसे शोध, क्रिटिकल थिंकिंग, एवं कम्युनिकेशन के आधार पर करता है, और उनका इस्तेमाल वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने के लिए करता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी या स्कूल 31 जुलाई, 2022 तक www.hcljigsaw.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
एचसीएल जिग्सॉ 3.0 के लिए 12 लाख रु. की पुरस्कार राशि तय की गई है तथा विजेता और फाईनलिस्ट्स को एचसीएल इंजीनियरिंग एवं इनोवेशन लैब्स में सीखने का अवसर मिलेगा।इस अभियान के बारे में, सुंदर महालिंगम, प्रेसिडेंट स्ट्रेट्जी, एचसीएल कॉर्पोरेशन ने कहा, ‘‘एचसीएल में हम न केवल व्यक्तियों का, बल्कि पूरे समुदाय की क्षमता बढ़ाने में यकीन करते हैं। क्रिटिकल थिंकिंग के कौशल का विकास युवाओं के लिए तेजी से विकसित होती दुनिया में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। उनके इस सफर में टीचर्स और स्कूल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एचसीएल जिग्सॉ का डिज़ाईन ऐसा किया गया है, जिससे विद्यार्थी उन परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हो सकें, जिनके लिए प्रॉब्लम-सॉल्विंग और क्रिटिकल थिंकिंग की क्षमताओं का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। जिग्सॉ 3.0 वास्तविक दुनिया की केस स्टडीज़ प्रस्तुत करेगा और प्रतिभागियों को अभिनव समाधान प्रस्तुत करने और आकर्षक रिवार्ड जीतने के लिए प्रोत्साहित करेगा।एचसीएल जिग्सॉ तीन प्रमुख गुणों के तहत प्रतिभागी विद्यार्थियों का 10 मानकों पर आंकलन करेगा, जो प्रॉब्लम सॉल्विंग की प्रक्रिया के मुख्य तत्व होते हैं।
इनमें शामिल हैं-अनुसंधान का कौशल – इसमें विद्यार्थियों का आंकलन इस आधार पर होगा कि वो समस्या को कितना बेहतर परिभाषित करते हैं, उसके परीक्षण/कार्य की योजना बनाते हैं और जानकारी को एकत्रित कर किस प्रकार व्यवस्थित करते हैं।संचार की प्रक्रिया – इसमें एक सुसंगत तरीके से जानकारी को संरचनाबद्ध करने, उन्हें दी गई किसी भी जानकारी के संदर्भ व उद्देश्य को समझने की विद्यार्थी की क्षमता का आंकलन होगा।क्रिटिकल थिंकिंग – इसमें यह आंकलन किया जाएगा कि क्या विद्यार्थी जानकारी की सही व्याख्या कर, दावों का मूल्यांकन करने एवं निष्कर्ष निकालने में सक्षम है।एचसीएल जिग्सॉ एक वर्चुअल प्रतियोगिता है और इसमें आंकलन के तीन चरण होंगेःक्वालिफायर राउंड 8 अगस्त से 14 अगस्त, 2022 के बीच पूरे भारत में 40 मिनट का ऑनलाईन ओलंपियाड होगा। सेमीफाईनल 20 अगस्त, 2022 को 3 बजे के बाद कोलाबोरेशन राउंड। फिनाले – 22 अगस्त, 2022 को केस स्टडी राउंड आयोजित होगा। प्रतियोगिता में शामिल 12 विद्यार्थियों को ‘‘भारत के शीर्ष युवा प्रॉब्लम सॉल्वर्स’’ का खिताब दिया जाएगा।देश के 35 राज्यों और केंद्रीय प्रांतों से 3000 से ज्यादा स्कूलों के 11,000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने एचसीएल जिग्सॉ के पहले दो संस्करणों में हिस्सा लिया।