वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल ने कार्डिक हेल्थ चेकअप का अयोजन किया

Spread the love

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल देहरादून  एवं  देहरादून प्रेस क्लब के सौजन्य से वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर कार्डिक हेल्थ चेकअप का अयोजन किया गया एवं इस अवसर पर फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ. इरफ़ान याकूब भट्ट, (सेनियर कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. आनंद (सीनियर कार्डियक सर्जन) ,अविक
चौहान (फैसिलिटी डायरेक्टर) एवं फोर्टिस हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा |

डॉ. इरफ़ान याकूब भट्ट (सेनियर कार्डियोलॉजिस्ट) ने ह्रदय से सम्बंधित बिमारिओ एवं उपचार के बारे में चर्चा करी एवं डॉ. इरफ़ान याकूब भट्ट,ने बताया की नियमित ब्यायाम करने से एवं हैल्थी डाइट लेने से  ब्लड प्रेशर डयबिटीज एवं कोलोस्ट्राल को नियंत्रण किया जाता है | एवं नमक का
सेवन कम करने से फल और सब्जियों को खूब अच्छे मात्रा  में लेने से ह्रदय की बिमारिओ से बचा जा सकता है एवं सैचुरेटेड फ़ूड, ऑइल, कोल्ड्रिंक और जंग फ़ूड का सेवन से बचना है एवं इस बार वर्ल्ड हार्ट डे की थीम है | यूज़ हार्ट टू कनेक्ट हार्ट आज की मॉर्डन टेक्नोलॉजी से, डिजिटल वर्ल्ड द्वारा
हार्ट डिजिस से बचा जा सकता है अर्थात कम्युनिटी  में  हार्ट डिजिस की जानकारी ली जा सकती है अंत में डॉ. इरफ़ान याकूब भट्ट (सेनियर कार्डियोलॉजिस्ट) ने यह सन्देश दिया एवं१. हिर्दय का अच्छे से ख्याल रखे |२. लोगो में हिर्दय सम्बन्धी बिमारिओ की जानकारी फैलानी है |
३. प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया से लोगो को जागरूक करना है |अविक चौहान (फैसिलिटी डायरेक्टर ) ने बताया “फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल देहरादून में हृदय रोगो से सम्बंधित सभी नविन एवं उन्नत सुविधाएं जैसे एजिओग्राफी, एंजिओप्लास्टी ,पेज मेकर ,
बाईपास सर्जरी , वाल्ब सर्जरी , बाल हिर्दय रोग आदि की टीम २४ घंटे सेवाएं उपलब्ध है और हम उत्तराखंड की समस्त जनता के लिए तत्पर है|कार्डिक हेल्थ चेकअप मे 60 मीडियाकर्मी नी अपनी स्वास्थ्य जांच करायी जिसमे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी किया गया |

Related posts