राजकीय इण्टर मीडियट कालेज की छात्रा को सम्मानित किया

Spread the love

रुद्रप्रयाग- जनपद के दूरस्थ क्षेत्र के रा.इ.कालेज की छात्रा पूनम का टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय जनता ने खुशी ब्यक्त की व पूनम की इस उपलब्धि पर छात्रा को सम्मानित किया।
राजकीय इण्टर मीडियट कालेज चमकोट की कक्षा 12वीं की छात्रा पूनम ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये राष्ट्रीय स्तर के लिये स्थान बनाया है । पूनम की इस उपलब्धि पर आज राईका चमकोट में एक सम्मान समारोह किया गया जिसमें विद्यालय सहित क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की व छात्रा की इस उपलब्धि पर खुशी ब्यक्त करते हुये पूनम उनके कोच ब्यायाम शिक्षक हरीश विष्ट, व मेंटर अध्यापिका कुशला बगवाड़ी को सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान जसोली अर्चना देवी ने छात्रा की इस उपलब्धि पर ब्यायाम शिक्षक हरीश विष्ट सहित समस्त विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुये कहा कि यदि बच्चों की प्रतिभा को समक्षते हुये उन्हें प्रोत्साहित किया जाय तभी दूरस्थ क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल पाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवनेश प्रसाद भट्ट ने अन्य छात्र छात्राओं को भी पूनम से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने ब्यायाम शिक्षक हरीश विष्ट के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि उनके प्रयासों से आज पूनम ने विद्यालय ही नहीं बल्कि जनपद का नाम भी रोशन किया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मॉग की है कि छात्रा को आगे की तैयारी के लिये जनपद स्तर से खेल सामग्री व अन्य प्रोत्साहन दिया जाय। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक, कर्मचारी सहित क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts