पुलिस ने बरामाद किया मोबाईल व सेनेटरी का सामान

Spread the love


देहरादून। मोबाईल फोन व चोरी किये सेनेटरी के समान के सबंध में कैंट पुलिस ने दो चोरों को चोरी किए गये सामान के गिरफतार कर लिया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट पुलिस द्वारा चोरी के 02 अभियुक्तों को विगत सोमवार को चोरी के माल सहित गिरफ्तार’ कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ’दिनांक 10 /7/ 2023 को वादी मोहसीन अहमद पुत्र इंतजार अहमद निवासी चकराता रोड ने उपस्थित थाना आकर एक तहरीर अपने घर से 15 00 रुपए मोबाइल फोन तथा सेनेटरी का सामान चोरी हो जाने के संबंध में दी जिस पर तत्काल थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 111/23 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय’ के आदेशानुसार ’श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय डालनवाला ’ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें टीम द्वारा सफल पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2023 को अभियुक्तों शिवम कुमार तथा रजत को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। नाम पता अभियुक्त गण’। शिवम कुमार उर्फ शिबू पुत्र राकेश कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी चक्कू वाला थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष, रजत पुत्र महेश कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष पुलिस द्वारा बरामद’ किये गये चोरी का सामान का विवरण एक मोबाइल सोनी कंपनी,15 00 रुपए नगद,एक स्कूटी( घटना में प्रयुक्त की गई), एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर ड्रिल मशीन सेनेटरी का सामान मोटर आदि। पुलिस टीम’ उप निरीक्षक ै।छज्ञम्ल् कुमार चैकी प्रभारी बिंदाल।कॉन्स्टेबल सुधीर कांस्टेबल अवनीश। अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Related posts