गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Spread the love

दिल्ली/देहरादून : राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के 3 कामराज रोड स्थित सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पहुंच कर उन्हें और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सैनिक कल्याण मंत्री ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की, कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतृप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति तथा धैर्य प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिकों व सैनिकों से जुड़े हुए प्रत्येक मामले पर वह बढ़-चढ़ कर हमेशा मुझे सहयोग करते रहे। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में उनका इस प्रकार कालकवलित होना उत्तराखण्ड़ राज्य तथा मेरे लिए व्यक्तिगत तथा अपूर्णीय क्षति है।’’उन्होंने कहा कि *राज्य के सैनिक मामलों में मुझे उनसे अपेक्षा के कहीं अधिक सहयोग प्राप्त होता रहा। चाहे सेना भर्ती में राज्य के युवाओं को ऊंचाई में मिली छूट का सवाल हो या फिर राज्य में वीआरओ की स्थापना की बात, चाहे राज्य में टैरिटोरियल आर्मी की दो बटालियनें स्थापित करने का विषय हो अथवा गोरखा रेजीमेंट का भर्ती सेंटर खोलने की बात हो, मुझे उत्तराखण्ड राज्य से जुड़े हर मामले पर उनका सहयोग मिलता रहा। एक प्रेरित करने वाले सर्वोच्च सैन्य कमाण्डर और इतने शालीन व सरल व्यक्तित्व के तौर पर वह हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे।

Related posts