कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला काम इन परिवारों को उनके मकानों का मालिकाना हक दिलाना है: धस्माना

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में इन विधानसभा चुनावों में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार में कैंट प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की अहम भूमिका होगी। चुनाव से पहले ही पार्टी ने उन्हें चुनावी घोषणा पत्र का संयोजन बनाकर साफ संदेश दे दिया है कि पार्टी में धस्माना का क्या वजूद है। कैंट प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना के लिए नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह ने प्रेमनगर में जनसम्पर्क के दौरान उमड़े जन सैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आप लोगों को एक जुझारू कर्मठ नेता दिया है, अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप श्री धस्माना को चुनाव जीताकर विधानसभा भेजें।
मैं आपसे वादा करता हूँ यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो श्री धस्माना बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस अवसर पर कैंट प्रत्याशी धस्माना ने कहा कि पाकिस्तान से उजड़ कर आए 3000 परिवारों के मकानों की रेजिस्ट्रियां उनके नाम करेंगें। । श्री धस्माना ने कहा कि व्यापारियों का दर्द वो अच्छी तरह समझते हैं। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर भाजपा की सरकार ने व्यापारियों को ही सड़क पर ला दिया और आजतक उनकी कोई सुध नही ली। उन्होंने प्रेमनगर के लोगों से वादा करते हुए कहा कि विधायक बनते ही वह प्रेमनगर को एक अलग टाऊनशिप के रूप में विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक राजकीय डिग्री कॉलेज खोला जाएगा साथ ही प्रेमनगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का उच्चीकरण कर उसे जिला स्तरीय अस्पताल का रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा उनकी प्राथमिकताओं में यहाँ की सब्जी मंडी का कायाकल्प करना भी है। इससे पूर्व कैंट प्रत्याशी श्री धस्माना ने राम विहार, निरंजनपुर मंडी, एमडीडीए कॉलोनी , विजय पार्क आदि क्षेत्रों में भी जनसंपर्क किया।
कैंट क्षेत्र के एक निजी स्कूल में अध्यापक-अध्यापिकाओं से बातचीत करते हुए कोरोनाकाल को याद कर श्री धस्माना फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब पूरा देश व मेरा प्रदेश कोरोना से ग्रस्त था और छोटे-छोटे बच्चे भूखे सड़को पर तड़प रहे थे। इस भाजपा सरकार ने मुझे उन बच्चों से दूर कर 28 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया जबकि आइसोलेशन की अवधि मात्र 14 दिन थी। भाजपा ने मुझे इसलिए क्षेत्र से दूर रखा जिससे में लोगों के काम न आ सकूँ और भाजपा की पोल खुले, इन 28 दिन मेरे क्षेत्र की जनता सड़को पर तड़पती रही और में अपने घर में। उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि क्षेत्र की जनता भाजपा को इसका मुहतोड़ जवाब दे।Attachments area

Related posts