देहरादून! उत्तराखंड अखिल भारतीय योग संगठन के सदस्यों द्वारा आज आयुष मन्त्री माननीय हरक सिंह रावत जी को बेरोजगार योग प्रशिक्षितों को रोजगार दिलाने एवम् आयुष वेलनेस सेन्टरों पर योग अनुदेशक के पदों पर लगी रोक को हटाने के संबन्ध में ज्ञापन सौंपा गया |जिसमें योग प्रशिक्षितों की विभिन्न मांगों को रखा गया जिसमें मा० मंत्री जी के द्वारा योग प्रशिक्षितों को रोजगार के क्षेत्र में एक आयाम दिलाने का आश्वासन दिया गया! तथा इस मुद्दे को अगली कैबिनेट बैठक में रखने का आश्वासन दिया गया! योग प्रशिक्षितों ने कहा कि हर सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जाती है उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को अति शीघ्र नहीं माना गया तो मजबूरन सभी योग प्रशिक्षत उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे! आज की बैठक में डॉ. राकेश प्रसाद सेमवाल(राष्ट्रीय अध्यक्ष) ,डॉ. मनोज रावत, योगचार्य रेखा रतूड़ी ,अमित बिष्ट ,अरविन्द शुक्ला,निधि ,आशीष बर्थवाल,भोपाल रावत राधे पन्त आदि मौजूद थे
Related Posts
टीएंडएच ने राजपुर रोड़ में खोला नया आउटलेड जेंट्स सैलून
Spread the loveटीएंडएच ने राजपुर रोड़ में खोला नया आउटलेड जेंट्स सैलून देहरादून। ट्रूफिट एंड हिल ने राजपुर रोड़ में देहरादूनवासियों के लिए खोला नये आउटलेड जेंट्स सैलून। टीएंडएच ब्रिटिश लोगों के बीच सालों से पसंदीदा ब्रांड रहा है। टीएंडएच के 24वें आउटलेट का शुभारंभ श्री प्रणय डोक्कानिया सीईओ ट्रूफिट एंड हिल व देहरादून फ्रेंचाइज़ीे मालिक श्री पंकज मांध्यान एवं अशोक कुमार मांध्यान ने संयुक्त रूप से रिबन व केक काटकर किया। मुख्य अतिथि श्री प्रणय डोक्कानिया सीईओ ट्रूफिट एंड हिल ने कहा कि बदलते समय के साथ दून में भी फैशन के प्रति लोगों का लगाव बढ़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए टीएंडएच ने दून में अपना आउटलेट स्थापित किया है। बदलते परिवेश में सुरक्षा और स्वच्छता महत्वपूर्ण है, ऐसे में टीएंडएच अपने ग्राहकों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। टीएंडएच की खास बात यह है कि यहां आने वाले हर ग्राहक को रीगल टच के साथ चिकित्सीय अनुभवों के साथ सेवा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर देहरादून फ्रेंचाइज़ीे मालिक श्री पंकज मांध्यान ने कहा कि हम टीएंडएच का लक्ष्य अपने ग्राहकों को उत्पादों का सर्वाेत्तम लाभ देना रहा है। टीएंडएच आउटलेट में हेयरकट, शेविंग और मसाज आदि को बेहतरीन तरीके से बने उत्पादों के माध्यम से पूरी जिम्मेदारी और सुरक्षा के साथ किया जाता है। इस अवसर पर स्टोर मैनेजर कुणाल मौर्य, बेस्ट फाउंडर शिव कौशल, विपिन कुमार डोगरा, ब्लॉगर्स सना मेहरा, आकांक्षा बिष्ट, पेस्ट्री, हेमंत जोशी, हर्षिता अधिकारी, ऐश नाथ, करण, अमन, प्रतीक, टी एंड एच स्टाफ मौजूद थे