योग प्रशिक्षितों ने आयुष मन्त्री को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

देहरादून! उत्तराखंड अखिल भारतीय योग संगठन के सदस्यों द्वारा आज  आयुष मन्त्री माननीय हरक सिंह रावत जी को बेरोजगार योग प्रशिक्षितों को रोजगार दिलाने एवम् आयुष वेलनेस सेन्टरों पर योग अनुदेशक के पदों पर लगी रोक को हटाने के संबन्ध में ज्ञापन सौंपा गया |जिसमें योग प्रशिक्षितों की विभिन्न मांगों को रखा गया जिसमें  मा० मंत्री जी के द्वारा योग प्रशिक्षितों को रोजगार के क्षेत्र में एक आयाम दिलाने का आश्वासन दिया गया! तथा इस मुद्दे को अगली कैबिनेट बैठक में रखने का आश्वासन दिया गया! योग प्रशिक्षितों ने कहा कि हर सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जाती है उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को अति शीघ्र नहीं माना गया तो मजबूरन सभी योग प्रशिक्षत उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे! आज की बैठक में डॉ. राकेश प्रसाद सेमवाल(राष्ट्रीय अध्यक्ष) ,डॉ. मनोज रावत, योगचार्य रेखा रतूड़ी ,अमित बिष्ट ,अरविन्द शुक्ला,निधि ,आशीष बर्थवाल,भोपाल रावत राधे पन्त आदि मौजूद थे 

Related posts