78वें शहीद दिवस पर कैप्टन दल बहादुर थापा एवं शहीद वीर केसरी चंद को शत्‌ शत्‌ नमन

Spread the love

देहरादून-उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति एवं सर्व समाज संगठन के सहयोग से –शहीद कैप्टन दल बहादुर थापाजी  एवं शहीद वीर केसरी चंद को उनके 78वें शहीद दिवस पर , मानेकशाॕ सभागार ,गोर्खाली सुधार सभा, गढी़ कैंट देहरादून में श्रद्धांजलि  अर्पित की |सर्वप्रथम मुख्य अतिथि काबीना मंत्री माननीय गणेश जोशीजी,गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी , नेपाली भाषा समिति अध्‍यक्ष श्री मधुसूदन शर्माजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

समिति के अध्‍यक्ष श्री मधुसूदन शर्मा ने कहा कि शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है |उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज की टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए बर्मा कोहिमा सीमापर वीरता से लड़े पर दुर्भाग्यसे उन्हें 28 जून 1944 को अंग्रेजों ने युद्धबंदी बना लिया। उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर मृत्युदण्ड दिया| 03 मई 1945 को आजादी के दीवाने इस रणबाँकुरे ने हँसते हँसते फाँसी के फंदे को गले लगाकर भारतमाता की आजादी के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया | इनके अदम्य साहस और वीरता से प्रभावित होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने इन्हें कैप्टन पद से सम्मानित किया था। भारत सरकार द्‍वारा प्रकाशित “हू इज हू इंडियन मारटायर्ज” के पृष्ठ संख्या 362 पर यह टिप्पणी अंकित है।

समिति की उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा ने अवगत कराया कि समिति  वर्ष 2011से लगातार यह प्रस्ताव रख रही है कि गढ़ीकैंट थाना के पास, दुनाली निम्बूवाला मार्गकी सीमापर  शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा द्वार का निर्माण किया जाये । मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि  इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए  मुख्य अतिथि काबीना मंत्री माननीय गणेश जोशीजी ने जल्द ही शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा द्वार का निर्माण करवाने की घोषणा की है।

समिति एवं गोर्खा समुदाय ने मंत्रीजीका आभार प्रकट किया। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न संगठनों से जुड़े  महानुभाव जनों एवं स्कूली छात्रों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कौसेली सांगितिक ग्रुप के कलाकारों ने  देशभक्ति गीतों द्वारा शहीदों को नमन किया गया ।डी०डी०पब्लिक स्कूल के छात्र/ छात्राओं  ने भी देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दीं । कार्यक्रमका संचालन श्री श्याम राना एवं कै० वाई०बी०थापा ने किया । मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि इस अवसर पर समिति द्वारा  वीर नारियों , वीर सैनिकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया ।

वीर नारी सम्मान सम्मान (१)श्रीमती चंद्रकला थापा धर्मपत्नी शहीद तेज बहादुर थापा (1962 भारत चीन युद्ध) (२)श्रीमती आशा आले  धर्मपत्नी शहीद लाँसनायक शिव कुमार आले( सेवा मेडल) (2) वीर सैनिक सम्मान (१)सुबेदार वेद प्रकाश शर्मा (समर सेवा मेडल, रक्षा मेडल, संग्राम मेडल 1962, 1965 एवं 1971 युद्ध ) (२) गोपाल थापा  (1962एवं 1965 युद्ध में  प्रतिभागी) (3)गोर्खा गौरव सम्मान १) वरिष्ठ कवि, लेखक एवं उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी श्री बब्बर गुरूंग (4)वरिष्ठ समाजसेवी (१)श्री लाल बहादुर थापा (5)उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित १) श्री राजेंद्र मल्ल,२) श्रीमती पूजा सुब्बा चंद,३) श्रीमती प्रभा शाह,४) श्री लक्ष्मण लामा,५) श्री नवीन पौढियाल,६) श्री लाल बहादुर,७)श्रीमती रीता विशाल,८) श्री गोपाल क्षेत्री,९) श्रीमती कमला थापा ,१०)श्रीमती पुष्पा क्षेत्री,११) श्री बालकृष्ण बराल,१२) श्री संजय थापा,१३) कै०वाई०बी०थापा,१४)श्री राजन बस्नेत,१५) श्रीमती विनिता खत्री,१६)श्री राजन क्षेत्री,१७)श्रीमती ज्योति कोटिया ,१८) श्रीमती संध्या थापा ,१९)श्रीमती निर्मला थापा,२०) श्रीमती सपना मल्ल,एवं २१)श्रीमती सरोज गुरूंग ।

२३) श्री अतुल क्षेत्री श्रद्धांजलि सभा मे पूर्व राज्य मंत्री लै० टी०डी भूटिया ,ईंजि० मेग बहादुर थापा, कर्नल  डी० एस०खड़का , कर्नल जीवन क्षेत्री ,गोर्खाली सुधार सभा के समस्त शाखा अध्यक्ष , पी०बी०ओ०आर० के अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह बिष्ट,श्री डी०के०गुरूंग, श्रीकमल गरूंग, श्री सुख बहादुर गुरूंग, श्री थम्मन बहादुर थापा, श्री पी०एन० शेरपा, श्री नील कमल चंद, श्रीमती राखी गुरूंगश्री एस०बी शाही , श्रीदीपक खत्री, श्री अनिल क्षेत्री श्री टीका राम शाही एवं वरिष्ठ  महानुभावजन , मातृशक्‍तियों एवं युवाओं ने शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

Related posts