2 मई को होगा 24वीं मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा

Spread the love

देहरादून। 24वींबाबा विश्वनाथ मां जगदीशिलाडोली रथ यात्रा का शुभारंभ 2 मई को होगा। इस वर्ष डोली यात्रा 17 मई को यमुनोत्री धाम, 18 मई को गंगोत्री धाम, 22 मई को केदारनाथ धाम व 24 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि डोली यात्रा का उद्देश्य राज्य में एक हजार धामों का चिन्हीकरण करना, विश्व शांति की कामना, संस्कृत भाषा का उन्नयन और पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन है।
देहरादून में एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में डोली यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि प्रथम दिन डोली यात्रा 2 मई को विशोन पर्वत से नेपाली फार्म ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेगी। 3 मई को दूसरे दिन हरिद्वार से काशीपुर के लिए रवाना होगी। तीसरे दिन यात्रा काशीपुर से रामनगर-रूद्रपुर के लिए रवाना होगी। चैथे दिन रूद्रपुर से हल्द्वानी पहुंचेगी। पांचवें दिन यात्रा नैनीताल से अल्मोड़ा पंहुचेगी।
इस 29 दिवसीय यात्रा का समापन गंगा दशहरा के दिन 30 मई को होगा। यात्रा संयोजक श्री नैथानी ने कहा कि 24 वर्षों में 254 देवालयों को धाम के लिए चिन्हित किया जा चुका है। इन चिन्हित 254 देवालयों की सूची तीर्थाटन सर्किट में शामिल करने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को सौंपी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डोली यात्रा का संकल्प राज्य में 1000 धाम स्थापित करने का है। 30 मई को डोली यात्रा गंगा दशहरे पर विशोन पर्वत पहुंचेगी जहां कि यात्रा का समापन होगा।

Related posts