1 महीने के अंदर आप सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 से ज्यादा सोशल मीडिया कर्मियों की तैनाती करेगी

Spread the love


देहरादून। आप पार्टी ने संगठन का विस्तार करते हुए 19 संगठनात्मक जिलों में से 14 जिलों में नए पदाधिकारियों को जिला सोशल मीडिया प्रभारी घोषित किया है। सुधीर पंत को सोशल मीडिया प्रभारी देहरादून (परवादून) के पद पर नियुक्त किया गया है। सुधीर पंत ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी संगठन द्वारा दी गई है उसका वे पूर्ण निष्ठा व कर्तव्यपरायणता के साथ निर्वहन करेंगे। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों, विचारधारा व जनहित के कार्यों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना ही हम सब का उद्देश्य है। यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है। पार्टी संगठन के विस्तार की घोषणा पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष व सोसल मीडिया व युवा मोर्चा प्रभारी उमा सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में की।

उनके अलावा अल्मोड़ा के लिए संदीप नयाल, चमोली अनुराग पोखरियाल, देवप्रयाग सौरभ शाह, हरिद्वार पुलकित गोयल, काशीपुर अर्शदीप सिंह, कोटद्वार आशीष ध्यानी, नैनीताल मनोज नेगी, पौड़ी गढ़वाल अमन रावत, पिथौरागढ़ हरीश धामी, रुड़की सुहेब अकरम, रुद्रप्रयाग सुनील भट्ट, रुद्रपुर अभिषेक अग्रवाल, टिहरी गढ़वाल के लिए रोहन रावत को सोशल मीडिया का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। उमा सिसोदिया ने कहा कि 1 महीने के अंदर आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 से ज्यादा सोशल मीडिया कर्मियों की तैनाती करेगी जो आम आदमी पार्टी की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर वर्ग पर अपना ध्यान रख रही है लेकिन युवाओं पर आम आदमी का फोकस इसलिए ज्यादा है क्योंकि युवा ही हमारे देश का आने वाला भविष्य हैं और युवा ही देश का भविष्य आने वाले समय में तय करेंगे, इसके साथ ही 1 महीने के अंदर ही सभी अन्य जिला अध्यक्षों की नियुक्ति आम आदमी पार्टी द्वारा कर दी जाएगी।

Related posts