स्वास्तिका ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता में कलाकारों ने हिस्सा लिया

Spread the love

देहरादून।क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद व उनके सानिध्य में कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए इस वर्ष पर्युषण महापर्व के दौरान स्वास्तिका ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में बच्चे, महिला व पुरुषो ने अपने घर मे ही रहकर बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया दस लक्षण महापर्व।
इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक श्रीमती नमन जैन व श्रीमती पूनम जैन ने कार्यक्रम की बागडोर अपने हाथ मे संभाली तथा
क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज ने बताया कि इस तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में पहली बार किया गया जिसमें भारत के कई राज्यो के युवा कलाकारों ने हिस्सा लिया व अपनी प्रतिभा को बड़े खूबसूरत अंदाज़ में प्रदर्शित किया साथ ही कार्यक्रम की मुख्य आयोजक श्रीमती नमन जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता को चार वर्गो में विभाजित किया गया जिसमें 5 वर्ष से 10 वर्ष 11 से 17 वर्ष, 18 से 29वर्ष, 30 से 45 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सभी प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया जिसमें सर्व प्रथम निर्णायक स्वयं परम पूज्य क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज व फ़िल्म अभिनेता निर्देशक अजय जैन मोहनबाड़ी(जयपुर) सुनीता गुप्ता(देहरादून) एवं अर्चना सिंघल(देहरादून) ने चारों वर्गो के विजेताओं का चयन किया।
ग्रुप-ए में वैदिका जैन देहरादून(प्रथम) मैत्री जैन देहरादून(द्वितीय) पलक जैन व लेखा सोनी (तृतीय) स्थान पर रहे।
ग्रुप-बी में विदुषी जैन देहरादून(प्रथम) अनन्या जैन मुजफ्फर नगर (द्वितीय) कृतिका जैन देहरादून(तृतीय) आदि जैन सहारनपुर(चतुर्थ) स्थान पर रहे।
ग्रुप-सी में श्रीमती रंजना जैन कावड़िया देहरादून(प्रथम) श्रीमती शिवानी जैन जयपुर(द्वितीय) प्रिया जैन देहरादून(तृतीय) स्थान पर रहे।
ग्रुप-डी में श्रीमती पायल जैन सहारनपुर(प्रथम) श्रीमती रैना जैन देहरादून(द्वितीय) श्रीमती एकता जैन दिल्ली(तृतीय) स्थान पर रहे।
आयोजको की ओर से सभी विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया व सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

Related posts