सौरभ बहुगुणा को पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई

Spread the love

देहरादून। राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज मुख्य कार्यालय में जाकर पदभार ग्रहण कर लिया हैं। इस अवसर पर सौरभ बहुगुणा ने कहा की उत्तराखंड के मंत्री के तौर पर उन्हे पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये एक नया अध्याय है, जिसके रचैता आप और हम हैं। पशुपालन मंत्री के तौर पर उनकी मुख्य जिम्मेदारी ग्रामीण इलाकों के पशु पालकों की सभी समस्याओं को दूर करने की होगी। कोशिश रहेगी कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हरेक योजना को उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए। उन्होंने यह भी कहा की नेक इरादे, सोच अटल, मिलकर लिखेंगे उत्तराखंड का कल।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सियासत में बहुगुणा परिवार का काफी दबदबा रहा है। सौरभ बहुगुणा के दादा हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश और पिता विजय बहुगुणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। सौरभ बहुगुणा की बुआ डॉ. रीता बहुगुणा जोशी भी उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा चेहरा हैं। रीता जोशी यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं। इसके बाद योगी सरकार में मंत्री भी रहीं। अब वह प्रयागराज से भाजपा की सांसद हैं।

Related posts