सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया

Spread the love

देहरादून:सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट, गोर्खाली सुधार सभा ,महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति एवं भारतीय गोर्खा परिसंघ महिला द्वारा  संयुक्‍त तत्वावधान में मानेकशाॕ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूरजी , सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, तीज कमेटी की अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापाजी, भारतीय गोर्खा परिसंघ की अध्यक्षा श्रीमती उपासना थापाजी एवं श्रीमती विमलेश थापाजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया ।श्रीमती पूजा सुब्बा चंद एवं मातृशक्‍तियों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दीं ।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती सोनिया आनंद रावत जी ने महिला दिवस पर अपने अनुभव साँझा किये और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर जी ने इस अवसर पर समाज में अपने उत्कृष्ठ योगदान हेतु निम्नलिखित महिलाओं को सम्मानित भी किया श्रीमती  अम्बिका बर्थवाल धस्माना (प्रिंसिपल आशा स्कूल ,  श्रीमती मीनू क्षेत्री प्धान ग्राम पुरोहितवाला, 3   श्रीमती वीना अग्रवाल भरत नाट्यम गुरू, श्रीमती नीलम नेगी(संस्थापक तृण प्रयास पाठशाला सेलाकुई, 5 श्रीमती रमनप्रीत कौर अध्‍यक्ष मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट । इस अवसर पर  गोर्खाली सुधार सभा के सिलाई कढा़ई प्रशिक्षुओं एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्‍कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। श्री देविन शाही , श्री आशीष ठाकुर, श्री सतीश थापा, श्रीमती दीप्ति राना ,श्रीमती ज्योति झा एवं श्री सुरेश राई के होली मिलन गीतों की प्रस्तुतिओं पर सभी झूम कर नाचे ।

इस अवसर पर श्रीमती विमलेश थापा, सूश्री विनय गुरूंग, श्रीमती आशा गुरूंग , श्रीमती रीना वर्मा ,श्रीमती रीता विशाल,योगगुरू सुश्री यशोदा गुरूंग, श्रीमती कृष्णा गुरूंग , श्रीमती सुनीता क्षेत्री , श्रीमती माया पँवार, श्रीमती मोनिका थापा गुरूंग , श्रीमती पुष्पा क्षेत्री, श्रीमती श्रीमती संध्या राई, श्रीमती निर्मल मल्ल , श्रीमती शमा गुरुँग, श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमती मीना राई, श्रीमती पूनम लामा गुरुँग, श्रीमती रीना वर्मा, श्रीमती ज्योति कोटिया, श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती लक्ष्मी थापा, श्रीमती सुषमा थापा, श्रीमती करुणा छेत्री, श्रीमती विनिता क्षेत्री, श्रीमती मधु खनाल , श्रीमती मधु क्षेत्री,   सबकी सहेली फाउंडेशन , तीज कमेटी एवं भारतीय गोर्खा परिसंघ की मातृशक्‍तियाँ उपस्थित थीं।

Related posts