विश्व पर्वतीय दिवस पर जोड़ी गांव के जंगल मे संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया

Spread the love

देहरादून। विश्व पर्वतीय दिवस के उपलक्ष्य पर स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम देहरादून ,आसरा ट्रस्ट, यू0 एन0 डी0 पी, एचडीएफसी बैंक (परिवर्तन), वेस्ट वॉरियर्स संस्था एवम अपने स्वयं सेवकों के साथ जाखन, जोड़ी गांव के जंगल मे संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया।
नगर निगम की और से मिताली रावत द्वारा पहले सभी को आज विश्व पर्वतीय दिवस के बारे में जानकारी दी गई और फिर सफाई अभियान शुरू किया गया, यह अभियान हिमालयन गार्डन से शुरू किया गया। आसरा ट्रस्ट के बच्चो द्वारा सूखे कचरे को अलग अलग भाग यानी प्लास्टिक, कांच, पेपर, टेट्रा पैक आदि में एकत्रित किया गया. प्लास्टिक कचरे से होने वाले दुष्परिणाम एवं इसकी हानि से सभी बच्चों एवं स्वयंसेवकों को अवगत कराया गया।
आज के इस कार्यक्रम में देवाशीष, आदित्य, युवराज,अंकित आदि ने भाग लिया।

Related posts