महिला वर्ग में आई0टी0बी0पी और पुरूष वर्ग में इंडियन नेवी बाॅक्सिंग प्रतियोगिता विजेता रही

Spread the love

देहरादून। शहीद ले0 गौतम गुरूंग आॅल इंडिया एलीट पुरूष व महिला बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप 2022 के पांचवे और अंतिम दिन शनिवार को महिला वर्ग के फाईनल मुकाबले में 50-63 किव वर्ग में आसाम राईफल्स की टी तिलोतवत्रना चानू और 70-75 कि0वर्ग मे सीआईसीएफ की इमरोज खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त कियें।

गोर्खा मिलेट्री में ही आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग मुकाबले में 67-71 कि0वर्ग में सीआईएसएफ के प्रमोद कुमार ने 71-75 कि0वर्ग में इंडियन नेवी के सुमीत, 75-80 कि0वर्ग में इंडियन नेवी के वैंहलीम्पुइया, 80-86 कि0वर्ग में सीआईसीएसएफ के सुमीत, 86-92 कि0वर्ग में आसाम राईफल्स के दीपक सुनवर ने अपने कड़े मुकाबले जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किये।
इस प्रतियोगिता में विजेता रही महिला वर्ग में आईटीबीपी विजेता रही व उपविजेता महिला टीम का खिताब आसाम राईफल्स को हासिल हुआ। बेस्ट बाॅक्सर महिला वर्ग में उत्तराखंड की पूनम बिष्ट, प्रोमिसिंग महिला बाॅक्सर आईटीबीपी की मीनाक्षी हुडडा को मिला। विजेता पुरूष वर्ग में में विजेता टीम इंडियन नेवी रही और पुरूष वर्ग में ही उप विजेता का खिताब आसाम राईफल्स ने हासिल किया। बेस्ट पुरूष बाॅक्सर का पुरस्कार इंडियन नेवी के प्रभु वागले, प्रोमिसिंग पुरूष बाॅक्सर का अवार्ड 58 जीटीसी के सुशील पुन ने हासिल किया।

इस बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के समापन के दौरसन ले0जनरल टी0पी0एस रावत, ले0जनरल सी0ए0 कृष्णन, अजुन अवार्डी पदम बहादुर मल्ल, ब्रिगेडियर पी0एस गुरूंग, धमेंन्द्र भटट, गोपाल सिंह खोलिया, डी0पी भटट, इंटरनेशनल कोच डी0सी0 भटट्, अशोक पवांर, एस0के0क्षेत्री, जोगेन्द्र सौनजी, कर्नल बीएस खत्री, कर्नल विक्रम थापा ,सोशल बलूनी स्कूल के ज0ेपी बलूनी, मेग बहादुर थापा, पूजा सुब्बा, प्रभा शाह व गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पद्म सिंह थापा आदि मौजूद थे।

Related posts