मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सवा कुंटल खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया

Spread the love

देहरादून।हनुमत सेवा समिति प्राचीन हनुमान मंदिर व बजरंग दल के तत्वाधान में प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर घंटाघर पर मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सवा कुंटल खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।हनुमत सेवा समिति के संरक्षक पंडित उदय शंकर भट्ट जी ने कहा उत्तर भारत में जहां इसे मकर संक्रांति कहा जाता है तो तमिलनाडु में पोंगल के नाम से जाना जाता है। असम में इसे माघ बिहू और गुजरात में इसे उत्तरायण कहते हैं. पंजाब और हरियाणा में इस समय नई फसल का स्वागत किया जाता है और लोहड़ी पर्व मनाया जाता है. इस अवसर पर हर वर्ष श्रद्धालुओं की श्रद्धा के साथ प्राचीन हनुमान मंदिर में खिचड़ी का भोग  प्रसाद दही का रायता चटनी और अचार के साथ वितरण किया जाता है ।

मंदिर के अंदर पूजा अर्चना कराकर सूर्य को अर्ध्य देकरकरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को किया हर वर्ष  मकर सक्रांति के पावन पर्व को भव्यता के साथ हनुमत सेवा समिति द्वारा किया जाता है । परंतु पिछले दो-तीन वर्षों से करो ना संक्रमण के चलते कार्यक्रम में सूक्ष्मता दिखाई गई हैकार्यक्रम में प्रबुद्ध लोगों में समिति संरक्षक पं० उदय शंकर भट्ट, कार्यक्रम संयोजक रमेश गुप्ता, केवल आहूजा,बजरंग दल प्रांत कार्यकारिणी से विकास वर्मा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि संतोष नागपाल, कार्यकारिणी सदस्य पंकज शर्मा, समिति अध्यक्ष संदीप वाधवा व्यवस्था प्रमुख मनोज जुनेजा कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गौतम सलूजा व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts