पहला सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी व दून ईलीट एफसी के बीच खेला गया

Spread the love

देहरादून : डिस्टिक साकर एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022 में आज दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी व दून ईलीट एफसी के बीच खेला गया और दूसरा सेमीफाइनल मैच गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब व उत्तराखंड पुलिस एफसी के बीच खेला गया। आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी ने  एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में दून ईलीट एफसी को 1-0 से हराया। मैच के शुरू से ही दोनों टीमों ने एक दूसरे पर आक्रमण करने शुरू किया।

लेकिन मैच के पहले हाफ तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली मैच के 55वें मिनट में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के रोहित नेगी ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया उसके बाद दून ईलीट एफसी ने कई मूव बनाए लेकिन उसके फारवर्ड खिलाड़ी बार-बार बॉल को बाहर मारते हुए कोई गोल नहीं कर सके और एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी ने दून ईलीट एफसी को 1-0 से हराया। 

आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब ने उत्तराखंड पुलिस एफसी को 2-0 से हराया संघर्षपूर्ण मुकाबले में गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी के राहुल कंतूरा ने 34वें मिनट में गोल कर जो पेनल्टी किक से किया गया अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई उसके बाद उत्तराखंड पुलिस एफसी ने भी मैच मे वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके मैच के अंतिम समय 87वें मिनट में गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब के देवेश रावत ने एक और गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करते हुए मैच का स्कोर 2-0 कर दिया और अंततः मैच 2-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ उससे पहले आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में मुख्य अतिथि श्री गोपाल भारद्वाज द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया ।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में सीएयू के अध्यक्ष श्री जोत सिंह गुनसोला जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त शुभकामनाएं दी डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह गोसाई जी, श्री कुमार थापा जी, श्री डीएम लखेरा जी श्री लक्ष्मण सिंह ठाकुर जी श्री संजय चंदोला जी श्री वीरेंद्र रतूड़ी जी, श्री मोहसिन खान,  हेड ऑफ रेफरीज़ श्री कैलाश जोशी उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन, देहरादून के सचिव उस्मान खान ने बताया कि लीग का फाइनल मैच रविवार 18 सितंबर 2022 को 2:00 से पवेलियन ग्राउंड में खेला जाएगा।