गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने मनाया 44 वाँ स्थापना दिवस

Spread the love

देहरादून । गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रंट (पंजी०) ने अपना   44वाँ स्थापना दिवस  समारोह  का आयोजन गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में  किया । सर्वप्रथम आज के मुख्य अतिथि कर्नल एस०एस० कुँवर ,  जी डी एफ के अध्‍यक्ष श्री सूर्य विक्रम शाहीजी , कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री , कर्नल विक्रम सिंह थापाजी, श्री कमल थापाजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

अध्‍यक्ष सूर्य विक्रम शाही जी ने सभी उपस्थित महानुभावजनों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं  देते हुए जी डी एफ के संक्षिप्त इतिहास के सम्बंध में जानकारी दी । उन्होंने यह भी बताया कि जी डी एफ उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण राजनैतिक दल है जिसने अपने स्तर पर चुनाव में भाग लेकर अपनी उपस्थिति  दर्ज करायी है। 

जी डी एफ सर्व समाज, सर्व जाति एवं सर्व संस्कृति  के लिए कार्य करती आ रही है । फ्रंट सदैव जनहित के मुद्दों को सरकार के सम्मुख रखने में प्रयासरत है और कईमजन समस्याओं को हल करने के प्रयास में सफल भी हुई है । भविष्य में भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश होगा।  सनातन धर्म , संस्कृति, सर्वधर्म सद्भाव से जोड़कर विश्व गुरू के रूपमें पहचान बनाने हेतु जी डी एफ  का सहयोग एवं योगदान  रहेगा । 

आज स्थापना दिवस पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमे छोटी बालिकाओं की सरस्वती वंदना, अनुष्का थापा के लोकनृत्य , मीना जी के नृत्यएवं मनीषा आले आशीष ठाकुर के गीतों ने मंत्रमुग्ध किया |कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव श्री देविन शाही ने किया । आज के आयोजन में श्री टेकू मगर ,श्रीमती प्रमिला खत्री, श्रीमती मीनू आले , सूश्री विनय गुरूंग, श्रीमती उर्मिला तामंग, श्रीमती आशु मगर, श्रीमती सोना केसी , श्रीमती पुष्पा क्षेत्री , श्री सुरेंद्र थापा एवं अन्य महानुभावजन उपस्थित थे। 

Related posts