नन्ही दुनिया ने नाटक खिड़की व मंगलू का किया मंचन

Spread the love


देहरादून। जनपद की प्रमुख नाट्य संस्था एकलव्य थियेटर देहरादून आगामी 4 व 5 दिसम्बर को नन्ही दुनिया के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहर में दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया। इस महोतसव के अंतर्गत उद्घाटन समारोह के अवसर पर 4 दिसम्बर को चंदर रोड स्थित नन्ही दुनिया स्कूल के अविकल थियेटर स्टूडियो में नाटक खिड़की का मंचन अखिलेश नारायण के निदेर्शन में किया गया। नाटक दिल्ली के रंगकर्मी विकास बहारी द्वारा लिखा गया है।
नाटक में मुख्य भूमिकाओं में जागृति कोठारी व अखिलेश नारायण द्वारा निभाई गई। नाटक का संगीत मंयक शाह ने दिया व प्रकाश की व्यवस्था परमजीत सिंह द्वारा की गइ। नाट्य महोतसव के समापन समारोह के अवसर पर जागृति कोठारी के निर्देशन में नाटक मंगलू मंचित किया गया। इस नाट्य समारोह का मुख्य उदेश्य राज्य में शिथिल पड़ी नाट्य गतिविधियों में एक अलख जगाने का है। इस समारोह के दौरान कलाकारों, दर्शकों, सहित्यकारों के मध्य एक रंग संवाद भी आयोजित किया गया जिसका विषय राज्य में शिथिल होती जा रही रंगह गतिविधियों उजागर करना था।

Related posts