पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया

Spread the love


देहरादून: बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा खलंगा मेला स्थल, युद्ध स्मारक एवं चंद्रयानी मंदिर सागरताल नालापानी में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान में नेचर्स बर्डीज स्वयंसेवी संस्था के श्री अभिषेकजी व उनकी समस्त टीम का भी श्रमदान सहयोग बेहद सराहनीय रहा।
बलभद्र खलंगा विकास समिति के अध्‍यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापाजी ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान — खलंगा मेला से पूर्व मेला स्थल को साफ- सुथरा करने हेतु किया गया है। समिति द्‍वारा खलंगा मेला के साथ – साथ पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेले से पूर्व और मेले के बाद इस मनोरम एवं ऐतिहासिक स्थान को साफ सुथरा रखने हेतु सदैव स्वच्छता अभियान किया जाता है। मेले में आने वाले प्रकृति प्रेमियों एवं पर्यटकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। इस प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल पर पर्यटक आतेहै , पिकनिक करते हैं और अपने खाने-पीने के खाली रैपर , बोतले व कूडा़-कर्कट जगह जगह फैलाकर छोड़ जाते है और पर्यावरण को गंदगी से भर देते है।

अभियान में लगभग 45 बड़े बैग भरकर कूड़ा कर्कट और सैकड़ों प्लास्टिक और काँच कीबोतलो को इकठ्ठा करके साफ सफाई की गयी। सभी को स्वच्छता जागरूकता का संदेश भी दिया। समिति की सचिव प्रभा शाह ने अवगत कराया कि – इस वर्ष आगामी 27 नवम्बर 2022 को — 48 वें खलंगा मेला- 2022 का आयोजन इसी रमणीक स्थलपर भव्य रूप में हो रहा है। इसलिए सागरताल नालापानी मेला स्थल की साफ सफाई का अभियान चलाया गया और इस अभियान में समाजसेवी युवा एवं मातृशक्तियों का सराहनीय योगदान रहा ।

आज के स्वच्छता अभियान में गोर्खाली सुधार सभाके अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा, खलंगा विकास समिति के अध्‍यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा, उपाध्यक्ष सूश्री बीनू गुरूंग, प्रभा शाह,कर्नल सी०बी०थापा , शशिकांत शाही, कर्नल डी०एस०खड़का,श्री दीपक बोहरा श्री राम सिंह थापा कर्नल अनिल गुरूंग, कै०नरेंद्र गुरूंग , कै०गोपाल सिंह राना ,कुलदीप थापा, राजेंद्र शाह , ,कै०आर०एस० थापा,कै०डी०एस०भंडारी, संजय थापा , जितेंद्र खत्री, श्रीमती पूजा सुब्बाचंद,श्री नीलकमल चंद, राकेश उपाध्याय, विनोद गिरी सूरज थापा, श्रीमती सुनीता क्षेत्री,निर्मला थापा,पूर्णिमा प्रधान मंजू कार्की, उषा उनियाल, शीलू राई , मधु क्षेत्री, माया पँवार,संध्या थापा,कविता क्षेत्री, अशोक वल्लभ शर्मा, कुशल बोहरा नारायण गिरी,सतीश पांडे एवं समिति के सदस्यों ने अपना श्रमदान सहयोग देकर इस अभियान को सफल बनाया।

Related posts