दंबगों का सहारा लेकर मेरा घर हत्या लिया: सविता कपूर

Spread the love


देहरादून। भू माफिया व प्रापर्टी डीलरों के दून में किस कदर बुलंद है कि जिसके कारण आज वर्तमान में आम आदमी द्वारा स्वंय के जिए एकत्र करी गई धन दौलत भी खतरे में पड़ गई है। यह बात 70 वर्षिय सविता कपूर ने प्रेस क्ल्ब में आयोजित पत्रकार वार्ता दौरान कही। पत्रकारों से बातीचित के दौरान उन्होंने बताया कि इस मामले का उचित उदाहरण उनके साथ क्लेमेंट टाउन में देखने को मिला है। भू माफिया ने एक सैन्य अफसर की प्राॅपर्टी कब्जाने के लिए उनके पूरे घर को ही ढडा दिया। मामले में सैन्य अफसर की पत्नी ने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नही की गई। मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने क्लेमेंट टाउन एसओ को भी लापरवाही का दोषी मानते हुए सस्पेंड करने के निर्देश एसएसपी को दिए है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नौसेना के पूर्व अधिकारी स्व वीके कपूर के मामा मोहिंदर मलिक का क्लेमेंट टाउन के सोसायटी एरिया में घर और प्राॅपर्टी थीै मामा की कोई भी संतान होने के कारण नेवल आॅफिसर का परिवार ही इस प्राॅपर्टी और मकान पर काबिज और हकदार बना हुआ था।

काफी समय से इस प्राॅपर्टी पर दबंगों की निगाह थी। स्वर्गीय नौ सेना के अधिकारी की पत्नी कुसुम कपूर ने बताया कि वह उक्त प्रापर्टी में विगत वर्ष 1996 से रह रही है और नियमित रूप से मकान के पानी, बिजली आदि के बिल भी नियमित रूप से जमा करवाती रही हैं। घर में उन्होंने एक केयर टेकर को भी रखा हुआ है। वह हाल ही में कुछ दिनों के लिए नोयडा गई हुई थी इसी दौरान 12 जनवरी को उनके केयर टेकर के साथ मारपीट कर कुछ दबंगों ने उनके घर पर बुल्डोजर चलवा दिया और घर को तोड़ दिया। इस बात का पता चलते ही उनके पांव के नीचे जमीन खिसक गई 70 वर्षिय सविता कपूर ने वार्ता के दौरान बताया की यह खबर सुनकर नोयडा से वह दून आई तो तब तक उनका मकान दबंगों द्वारा ढहा दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले के बारे में जब उन्होंने क्लेमेंट टाउन के थाने शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने उचित प्रकार से इस केस को हेंडल नही किया। उन्होंने बताया उनके घर के भीतर उनका बेशकिमती समान, जेवर आदि में मौजूद थे जो दबंगों घर तोड़ने के दौरान अपने कब्जे में ले लिए। जब उक्त मामले की शिकायत डीजीपी को दर्ज करवाई गई तो इस मामले में तीन लोग जिनमें अमित यादव, मीना रांधावा और सौरभ कुमार पर उक्त प्रापर्टी को कब्जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले पर डीजीपी सख्त रूख अखितयार करते मामले को दून के न्यायलय में भी पेश कर दिया है।

Related posts