गणेश जोशी ने हेलन केलर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

Spread the love

देहरादून 27 जून, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में हेलन एडम्स केलर की 142 जयन्ती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार में काबीना मन्त्री गणेश जोशी ने सर्वप्रथम हेलन केलर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पर संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गणेश जोशी ने हेलन केलर को एक प्रेरक व्यक्तित्व बताया। संगीत के प्रशिक्षार्थियों की सराहना करते हुए मंत्री ने संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र के संगीत प्रशिक्षण विभाग के लिए तीन लाख सहयोग राशि देने की घोषणा करते हैं। समारोह में पूनम नौटियाल, मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। संस्थान के प्रभारी उपनिदेशक श्री कमलबीर सिंह जग्गी ने हेलर केलर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।   

        इस अवसर पर विभिन्न वर्गों में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में संदीप, सोनू, प्रशान्त, खुशबु, विदुषी, सौरभ सुयाल, दिव्या, रोहित कुमार, बैकुंठनाथ, ललन कुमार लाल मिश्रा को पुरस्कृत किया गया । कार्यकारी उपनिदेशक श्री कमलबीर सिंह जग्गी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन जगदीश लखेड़ा एवं संचालन सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ ने किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त विद्यार्थी, प्रशिक्षार्थी तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts