कोविड महामारी की फिर है लौटने की बारी

Spread the love


देहरादून। विगत दो वर्षों से दुनिया में उधम मचा रही कोविड बीमारी एक बार फिर नई लहर के रूप में बढ़ने लगी है। इस करोना नाम की बीमारी जिसकी चीन से शुरूआत हुई उससे अभी कुछ दिन की भीतर कई लोग अपनी जान गवा चुके है। इस बीमारी को दुनिया से बचाने वाला देश चीन ने अपने लोगों को बचाने के लिए जीरो कोविड पाॅलिसी को चीन में लागू कर रखा है जिसके बावजूद भी चीन मे इस बीमारी लोगों का बुरा हाल है। और वर्तमान में भी चीन अपने देश के सबसे बुरा हाल 3 करोड 70 लाख लोगों को लाॅकडाउन में कैद कर रखा है।

यूरोप में भी कोविड की नई लहर देखने को मिली है जिससे लोगों को बचाने के लिए योरोप के कई देशों में सखती बरतना शुरू कर दिया है ताकि एक बार फिर पांव पसार रही कोविड की लहर को बढ़ने से पहले ही काबू कर लिया जाए। एक बार फिर विश्व के कई देशों में पांव पसार रही कोविड बीमारी के दायरे को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने भी लोगों फिर से कोविड के मानकों का कड़े रूप से पालन करने की हिदायत दी। डब्ल्यूएचओ के अनुसार विश्व स्तर पर कोविड की टेस्टिंग को कम कर दिया गया है जिसके कारणा यह अनुमान लगाया जा रहा था की कोरोना चला गया है। मगर अब यह भ्रांति बन कर रह गया। डब्ल्यूएचओ ने भारत समेत दुनिया भर के देशों को नसियत दी की कोविड के प्रति सचेत रहे व उचित प्रकार से कोविड रोकथाम के मानकों का पालन करने वरना एक बार फिर कोविड की नई लहर का सामना करना पड़ेगा।

Related posts