कैंट फ़ोर्ट बनाम सीटी यंग के मध्य 27 मार्च को फुटबाल का फ़ाइनल टूर्नामेंट

Spread the love

देहरादून।प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट में सोमवार को कैंट फ़ोर्ट व सीटी यंग के मध्य होगा फ़ाइनल मुकाबला।आज दिनांक 25 मार्च 2023 को एवरेस्ट स्टार ग्रुप द्वारा आयोजित “प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023” नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट में दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच दून वैली बनाम कैंट फ़ोर्ट के मध्य खेला गया। इस मैच में कैंट फ़ोर्ट ने दून वैली को 1-0 से मात दी।

कैंट फ़ोर्ट की तरफ से जे.पी ने 65वें मिनट में विजयी गोल किया। प्रतियोगिता के आज पहले खेले गये सेमीफाइनल मैच में रेफरी की भूमिका में श्री अमन, प्रकाश, अमित व गोपाल थापा जी थे। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सीटी यंग बनाम गोरखा ब्रिगेड के मध्य खेला गया। यह मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा। इस मैच में सीटी यंग की तरफ से अमन ने 16वें मिनट में व गोरखा ब्रिगेड की तरफ से प्रियांशु ने 22वें मिनट पर गोल किया। इस मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट के माध्यम से निकला। जिसमें सीटी यंग ने गोरखा ब्रिगेड को 6-5 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में रेफरी की भूमिका में शुभम, प्रकाश, अमन व गोपाल थापा जी थे।

आज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री आर्येन्द्र शर्मा जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों को फ़ाइनल मैच हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ठ अतिथियों में श्री कुलवेन्द्र सिंह बोहरा जी, श्री सुर्जन सिंह राणा जी, श्री रविंद्र सिंह बोहरा जी,पूर्व राज्य आंदोलनकारी व समाज सेवी श्री मोहन खत्री जी,श्री सत्येंद्र सिंह बिष्ट जी, श्री अमित रावत जी, श्री सूरत सिंह खरोला जी, श्री वीरेंद्र सिंह नेगी जी,एवरेस्ट स्टार ग्रुप के निदेशक श्री नितेंद्र सिंह बोहरा जी,श्री दिग्विजय सिंह बोहरा जी,श्री दिनेश ठाकुर जी,श्री गुलशन शर्मा जी,श्री देवेंद्र गुरुंग जी,श्री पंकज सिंह बिष्ट जी,श्री अरविंद सिंह चौहान जी, श्री दीपक राणा जी,श्री विकास चौहान व श्री कंपाल सिंह राठौर जी मुख्य थे।  प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 27 मार्च 2023 को कैंट फ़ोर्ट बनाम सीटी यंग के मध्य अपराह्न  2:00 बजे से खेला जाएगा। फ़ाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री-उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी उपस्थित रहेंगे।

Related posts