एक्सपीरिअन टेक्नोलॉजीज़ ने अमरीका के  दक्षिण-पश्चिम की बढ़ती टॉप 100 निजी कंपनियों में हासिल किया स्थान

Spread the love

देहरादून 03 मार्च, 2023 – इंक पत्रिका ने आज इस बात का खुलासा किया कि एक्‍सपीरिअन टेक्नोलॉजीज़, एक वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग कंपनी, इसकी चौथी वार्षिक इंक. 5000 रीजनल साउथवेस्ट (क्षेत्रीय – दक्षिण पश्चिम) सूची में है, जो एरिज़ोना, न्यू मैक्सिको, ओक्लाहोमा और टैक्‍सस में स्थित सबसे तेजी से बढ़ती निजी कंपनियों की सबसे प्रतिष्ठित रैंकिंग है। इंक. 5000 क्षेत्रीय सूची दक्षिण पश्चिम अर्थव्यवस्था के भीतर सबसे सफल कंपनियों पर एक अनन्‍य दृष्टिकोण प्रस्‍तुत करती है।

इससे पहले, एक्सपीरिअन टेक्नोलॉजीज़ राष्ट्रव्यापी इंक. 5000 सूची में भी लगातार पांच साल स्थान प्राप्‍त कर चुकी है।

एक्सपीरिअन टेक्नोलॉजीज़ के अध्‍यक्ष व सह-संस्‍थापक, श्री मनोज बलराज ने कहा, “दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों के साथ-साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती शुरुआती चरण की कंपनियां भी एक्सपीरिअन टेक्नोलॉजीज़ को क्‍यों चुनती हैं, इसका एक कारण है। हम दुनिया भर के उन चंद खिलाडि़यों में से हैं, जो ग्राहक के सपने, उसकी रणनीति, लक्ष्‍य को कार्यान्वित करने के लिए जूझते हैं और उन्‍हें व्‍यापारिक प्राथमिकताओं से पूर्णतया संरेखित उत्पाद रोडमैप में ढालते हैं। ग्राहकों को असाधारण व्यावसायिक मूल्य प्रदान करने वाले उत्‍पाद विकसित कर हमारे इंजीनियरिंग महारथी इसका अनुसरण करते हैं। हमें अपनी टीमों पर वास्तव में गर्व है, जो हमारे ग्राहकों के लिए हर बार इसे संभव बनाती हैं। हम प्रोडक्‍ट इंजीनियरिंग को बहुत अच्‍छे से समझते हैं और 17 वर्ष पहले अपनी स्‍थापना के समय से ही वास्तव में इसकी बेहद परवाह करते हैं। हम लगातार अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर अपने ग्राहक को असाधारण मूल्य प्रदान करने हेतु जुटे रहते हैं। दक्षिण पश्चिम में सबसे तेजी से बढ़ती निजी कंपनियों में से एक के रूप में स्‍थान प्राप्‍त करने पर हम निश्चित रूप से बेहद रोमांचित हैं।‘’   

इंक. 5000 क्षेत्रीय दक्षिण-पश्चिम सूची 2023 में शामिल कंपनियों की औसत वृद्धि दर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के सभी उद्योगों में 557 प्रतिशत की रही। वर्ष 2019 और 2021 के बीच, इंक 5000 निजी कंपनियों ने दक्षिण पश्चिम क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में 16,116 नौकरियां और लगभग 5.5 बिलियन डॉलर जोड़े। ऑस्टिन, टैक्‍सस, स्कॉटडेल, एरिज़ोन और फोर्ट वर्थ, टैक्‍सस क्षेत्रों में स्थित कंपनियों में विकास दर कुल मिलाकर उच्चतम रही।

इंक. पत्रिका के प्रधान संपादक स्कॉट ओमेलियनुक का कहना है,“इस साल के इंक. 5000 क्षेत्रीय विजेता अमरीका की ऑफ-द-चार्ट विकास कंपनियों की सबसे असाधारण और आकर्षक सूची प्रस्‍तुत करते हैं। वे क्रांतिकारी और रोज़गार उत्‍पन्‍न करने वाले हैं, और सभी ने अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। इनके नाम याद रखें और इनका अनुसरण करें। यही वे कंपनियाँ हैं, जिनके बारे में आप आने वाले वर्षों में सुनने वाले हैं।‘’

Related posts