उफतारा ने सरकार से शीघ्र फ़िल्म बोर्ड गठित करने की मांग की

Spread the love

देहरादून।  उत्तराखंड फ़िल्म एंड टेलीविजन रेडियो एसोसिएशन (उफतारा) ने सरकार से शीघ्र फ़िल्म बोर्ड गठित करने की मांग की। तथा निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही इस सम्बंध में उफतारा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्पेन्द्र धमी से मिलेगा।  यमुना कालोनी स्थित एक होटल में उफतारा द्वारा उफतारा सदस्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें इंडस्ट्री के अनेक वरिष्ठ कलाकारों, लोक गायकों व निर्देशकों  ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। समारोह में फ़िल्म महोत्सव समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। सरकार से यह भी मांग की लोक कलाकारों के कल्याण के लिए शीघ्र कदम उठाएं।

  इस अवसर पर उत्तराखंड फ़िल्म एवं संगीत जगत के जिन कलाकारों ने उफतारा की सदस्यता ग्रहण की उनमें डॉ0 एम0 आर0 सकलानी, जितेन्द्र पँवार,  के.राम नेगी, सुरेन्द्र राणा, बीना बोरा,  दुर्गा पटवाल, स0 हरजीत सिंह, के0 देव चन्द्र उत्तराखण्डी, अमरदेव गोदियाल, रेखा भण्डारी, संतोष जोशी, प्रिया पंवार, वंदना जायड़ा, सुरेन्द्र कोली, शिवम भट्ट समेत अनेक लोग शामिल हुए।  समारोह को प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता बलदेव राणा, फ़िल्म निर्देशक अनुज जोशी, उफतारा संरक्षक प्रदीप भण्डारी, अध्यक्ष गम्भीर जयाड़ा, चन्द्रवीर गायत्री,  डॉ0 अमरदेव गोदियाल, बृजेश भट्ट, प्रमोद बेलवाल, दीपक रावत, रमेश नोड़ियाल, आदि ने सम्बोधित किया।

Related posts