अवैध 106 लीटर शराब सहित महिला गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कल देर शाम एक महिला तस्कर को 106 लीटर कच्ची शराब व कच्ची शराब बेचकर कमायी गयी नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला तीर्थनगरी ऋषिकेश का है। मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक महिला तस्कर अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार कर रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान मनसा देवी गुमानीवाला के पास दबिश देकर एक महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उस महिला के पास से 106 लीटर कच्ची शराब व कच्ची शराब बेचकर कमाये गये 400 रूपये भी बरामद किये। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उस महिला ने अपना नाम शीला देवी पत्नी स्वर्गीय गुरु नाम सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश बताया। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला शातिर किस्म की तस्कर है। जिस पर पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।

Related posts