अखिल भारतीय योग संगठन दून में करेगा कर्मयोग

Spread the love

   देहरादून 21 Sep 2021: आज अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद सेमवाल ने की बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 सितंबर सोमवार को देहरादून सरकार के मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्रियों से मिलेगा। अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज रावत ने कहा कि उत्तराखंड में 17 वर्षों से लगातार योग शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल और योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की मांग करते आया है । जबकि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हैं । डॉ रावत ने कहा कि अखिल भारतीय योग संगठन ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रों से देहरादून में पहुंचने का आह्वान किया है और कहा कि योग प्रशिक्षितों ने आज तक भक्ति योग किया अब कर्मयोग करेगा और सरकार नही मानी तो हठयोग किया जायेगा। अखिल भारतीय योग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड में तत्कालीन सरकारों ने 2010,2014,2016 में उक्त विषय बहुमत से पारित हुआ था लेकिन सरकार ने अभी तक योग शिक्षा में कोई निर्णय नही लिया।अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी देवकी नंदन बमोला ने कहा कि सरकार व सरकार व मंत्रियों को अखिल भारतीय योग संगठन केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के  मुख्यमंत्री,उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष,पर्यटन, माध्यमिक शिक्षा मंत्री जी से मिला और आग्रह किया कि उत्तराखंड सरकार के पास बजट नही है तो केन्द्र की योजनाओं में योग प्रशिक्षितों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। बर्चुअल मीटिंग में 70 विधानसभा क्षेत्रों से योग प्रशिक्षित दोनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष और 13 जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। संचालन प्रदेश संगठन महामंत्री योगाचार्य अमित बिष्ट ने किया।

ReplyForward

Related posts