शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

Spread the love

  ऋषिकेश : तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को 26 पेटी अग्रेंजी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तस्कर का मुख्य साथी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि फरार तस्कर के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें पंजीकृत है।जानकारी के अनुसार कल देर शाम कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी चौकनाकों पर चौकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को श्यामपुर फाटक पर एक संदिग्ध आल्टो कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो कार चालक कार को श्यामपुर फाटक से खदरी रोड की ओर भगा ले गया। पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा करके श्यामपुर स्थित एक घर के बाहर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी अदिति विहार खदरी रोड श्यामपुर बताया। आरोपी की कार से पुलिस ने 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपी तस्कर द्वारा बताया गया कि यह शराब मैं बलजीत फार्म श्यामपुर स्थित धनपाल के घर पर ले जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने अमित गोस्वामी की निशानदेही पर धनपाल के घर से 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार आरोपी धनपाल मौके से पहले ही फरार हो गया था जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।