देहरादून/ ऋषिकेश :आज देहरादून ऋषिकेश में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के लाइट कमर्शियल व्हीकल furio 7 यूरो 6 ट्रक और टिप्पर लांच की गई महिंद्रा ट्रक और बस डीलरशिप श्रेयांश आटोमोटिव के पार्टनर श्री सतीश कुमार जैन ने बताया कि पहाड़ की सड़कों के अनुरूप यह छोटा टिपर डिजाइन किया गया है ज्यादा पावर अधिक माइलेज और आरामदायक कैबिन वाहन की खूबियां है इस अवसर पर डीलरशिप के पार्टनर अखिल जैन महिंद्रा एंड महिंद्रा के के जी एम फाइनेंस तपस चक्रवर्ती एरिया बिजनेस मैनेजर राजेंद्र सिंह रीजनल सेल्स मैनेजर करण कपूर उपस्थित रहे डीलरशिप के जीएम रोबिन शर्मा एवं कंपनी के सेल्स मैनेजर जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि कंपनी को भविष्य में इस वाहन की अच्छी बिक्री की आशा है आशा है क्योंकि लॉन्च वाले दिन कम से कम 15 गाड़ियों की बुकिंग लगाई गई है
Related Posts
एमजी हेक्टर की नयी एसयूवी ने जीता लोगों का दिल
Spread the love देहरादून। एमजी हेक्टर देहरादून के महोबेवाला चौक, सहारनपुर रोड में स्थित शोरूम परएमजी हेक्टर ‘द नेक्स्ट जनरेशन मॉडल’ को लॉच किया गया। आकर्षक नई तकनीक, नए फीचर्स और ड्राइविंग में सुविधाजनक होने के साथ एमजी हेक्टर ‘द नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में एडीएएस लेवल-2 टेक्नोलॉजी के साथ मिल रहे अनके शानदार फीचर्स देखकर ग्राहक रोमांचित हो गये। देहरादून के एमजी के महोबेवाला चौक स्थित शोरूम पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी। वजह आज शोरूम पर एमजी हेक्टर ‘द नेक्स्ट जनरेशन मॉडल’ की लॉचिंग था। सीटिंग ऑप्शनस, शानदार इंटीरियर्स और काफी स्पेस होने के साथ देखने में आकर्षक नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर में दिये गये सेफ्टी फीचर्स लोगों को बेहद पसंद आये। 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फीगरेशन में आयी नयी एसयूीवी ऑल-न्यू आकर्षक बोल्ड एक्सटीरियर और नए इंटीरियर्स, बेहतर सेफ्टी फीचर्स, खूबसूरत डिजाइन एलमेंट्स के साथ गाड़ी चलाने का शानदार अनुभव देगी। शोरूम के जनरल मैनेजर ललित पांडेय ने बताया की ‘द नेक्स्ट जनरेशन मॉडल’ में एमजी हेक्टर के फर्स्ट लुक में बदलाव लाते हुए बड़ी क्रोम ग्रील के साथ स्लीक एलईडी डीआरएल दी गयी है जो इसके बोल्ड लुक को और प्रभावशाली बनाती है। लॉंचिंग के पहले दिन ग्राहकों का उत्साह बता रहा है की एमजी हेक्टर ‘द नेक्स्ट जनरेशन मॉडल’ लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है।