Spread the love देहरादून। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने गोविंद गढ़ स्थित शिव सेना उत्तराखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।गौरव कुमार ने भारतीय संविधान के प्रणेता बाबा साहेब आंबेडकर सहित सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं को याद करते हुए अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान निर्माण का एक पर्व है। आज के दिन हमारे देश में बाबा साहेब अम्बेडकर के दिशा निर्देशन में बनाए गए संविधान को लागू किया गया था। हमारा यह विशिष्ट संविधान हमारे राष्ट्र का निरंतर मार्गदर्शन करता आ रहा है। गणतंत्र दिवस हमारे स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण भी कराता है। यह अवसर हमें देशभक्तों के सपनों को साकार करने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा देता है। संविधान के अंतर्गत ही हम सभी की जिम्मेदारी यह भी है कि हम न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार, पंकज तायल, राज नेगी, विकास मल्होत्रा, अमित करनवाल, शिवम् गोयल, कृष्ण गोपाल, जितेंद्र निर्वाल, विकास सिंह, अभिनव बेदी, शामेन्दर मल्ल, मनिंदर सिंह, हेमराज सिंह मौजूद रहे।