नन्ही दुनिया के दो प्रतिभागियों अंतरराष्ट्रीय कांफेस में भाग लिया

Spread the love

देहरादून: नन्ही दुनिया के होनहार प्रतिभागी यह गर्व की बात है कि ब्रेव किड्स प्रोजेक्ट ने एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमें बाल अधिकारों के बारे में ऑनलाइन परामर्श और चर्चा में भाग लेने के लिए 13 देश के बच्चों को आमंत्रित किया गया ।

इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नन्ही दुनिया आंदोलन के दो बाल सभा के सदस्य  सानिया एवम खुशी को चुना गया। जो प्रहले भी दो बार भारत का प्रतिनिधित्व ब्रेव किड्स कल्चरल एवं एजुकेशनअल फेस्टिवल में कर चुके है साथ ही भारत के उपराष्ट्रपति से आशीर्वाद भी पा चुके है।

इस कांफ्रेंस में सभी के विचारों चिंताओं और इच्छाओं को साझा करने के लिए एक मंच साझा किया गया वर्तमान और सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सब ने अपने   व्यापक दृष्टिकोण पर चर्चा की।सभी  साथियों के विषयों, चुनौतियों और आकांक्षाओं को तैयार करने के लिए ऑनलाइन टूल का उपयोग किया गया । रचनात्मक और समावेशी तरीके से विचारों को साझा किया गया।बच्चे इस चर्चा में भाग लेकर अत्यंत प्रसन्न हुए। इस तरह की गोष्टी में भाग लेने से बच्चो का मनोबल तो बढ़ता है साथ ही व्यक्तित्व मैं भी निखार  आता है। ज्ञानवृद्धि भी होती है। सभी देशों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया