देहरादून:आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर शहर की टूटी सड़कों पर नाराजगी जताई ।उन्होंने कहा पूरे शहर में बरसात के चलते सभी मुख्य मार्ग एवं मोहल्लों की गलियों की सड़कें टूटी पड़ी है परंतु लोक निर्माण विभाग की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है उन्होंने कहा आए दिन बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे टूटी सड़कों के कारण हादसों का शिकार हो रहे हैं एवं खासकर स्कूली बच्चे जिन्हें रोजाना सुबह टूटी सड़कों से गुजर कर स्कूल जाना होता है उन्हें टूटी सड़कों के कारण स्कूल पहुंचने में देर होती है एवं प्रायः हादसों का डर भी बना रहता है लेकिन लोनिवि इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है ।
उन्होंने कहा प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर के बाद सड़कों का कार्य शुरू हो जाता है परंतु इस बार देहरादून क्षेत्र में एक तो अत्याधिक वर्षा हुई ऊपर से विभाग द्वारा कार्य शुरू करने में सुस्ती दिखाई जा रही है उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा लोक निर्माण विभाग यह ना समझे कि जनता की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है उन्होंने कहा यदि आवश्यकता पड़ी तो आम आदमी पार्टी लोक निर्माण विभाग का न सिर्फ घेराव करेगी बल्कि उग्र प्रदर्शन भी करेगी ।
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता इस वक्त सत्ता के नशे में चूर है एवं विधायक गण अपने क्षेत्रों में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है परंतु भारतीय जनता पार्टी के विधायक पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं एवं जनता की अनदेखी कर रहे हैं यही कारण है कि लोक निर्माण विभाग भी लापरवाही कर रहा है उन्होंने चेताते हुए कहा कि यदि जल्द ही टूटी सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया आम आदमी पार्टी द्वारा लोक निर्माण विभाग का घेराव करेगी ।