17 जनवरी 2022* मसूरी विधायक तथा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी के क्यारकुली क्षेत्र में भाजपा समर्थकों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। कैबिनेट मंत्री ने कहां की आम जनता में भारतीय जनता पार्टी एवं धामी सरकार के कार्यों के प्रति अत्यधिक उत्साह और उमंग का माहौल है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की, कि जन संपर्क करते समय कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का अवश्य अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के क्यारकुली गांव मैं पेयजल एवं जलसंचय तथा जल प्रबंधन के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कामों का संज्ञान स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया कि आम जनता के बीच मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों क़ो ले जायँ, क्यूँकि जितने विकास कार्य मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संपन्न हुए हैं, कितने राज्य की किसी भी विधानसभा में शायद ही हुए होंगे. इस अवसर पर राकेश रावत, पूरण सिंह, गजे सिंह, इंदर सिंह, बीडीसी रजनी, ग्राम प्रधान कौशिल्या रावत, चंद्रकला, शुभम थापली, राजेश थापली, हुकुम सिंह, गम्भीर, सूरत, राजेश, विशाल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।