कांग्रेस सेवादल ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सकुशल वापस स्वदेश लाने की मांग की

Spread the love

देहरादून।प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने शिविर कार्यालय टर्नर रोड पर ध्वजारोहण करते हुए सरकार से सभी भारतीयों को सकुशल वापस स्वदेश लाने के लिए तीव्र कदम उठाने की मांग की।  इस अवसर पर उन्होंने सभी की कुशलता के लिए दुआ मांगी। सेवादल के प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने कहा की  रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष में हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट और कारोबारी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

सरकार को चाहिए कि सभी उत्तराखंड वासियों सहित अन्य लोगों को तत्काल सुरक्षित देश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं। कांग्रेस सेवा दल ने विश्व में अमन शांति की अपील की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रविंद्र जैन, वार्ड 78 के अध्यक्ष विजेंद्र कनौजिया, महानगर सचिव अकरम, सतनाम, सुदामा, व वार्ड 78 की महिला अध्यक्ष अंजू नाहर, वार्ड उपाध्यक्ष रामजीलाल, सचिव छोटेलाल गौतमऔर ब्रह्मपाल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।