KAshi: In a loaded remark on the day Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Kashi Vishwanath corridor in Varanasi, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav taunted him, saying people stay in Kashi when the end is near. “It is good,” he said when asked by reporters that the PM is in Varanasi and the government has planned month-long cultural events to mark the event. “Why only a month? He should stay for two months, three months. That is a good place to stay. When the end is near, people stay in Banaras,” he said.’People stay in Banaras when end is near’: Akhilesh Yadav takes jibe at PM Modi
Related Posts
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देहरादून में ई-वाहनों के लिए निःशुल्क चार्जिंग उपलब्ध
Spread the loveदेहरादून:इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एमजी मोटर और टाटा पावर की ओर से देहरादून में 50 किलोवॉट सुपरफास्ट पब्लिक ईवी चार्जिंग पॉइन्ट्स लगाया गया। रजित गर्ग, डीलर प्रिंसिपल ने ईवी चार्जिंग पॉइन्ट्स का उद्घाटन करते हुए बताया कि 25, 30,50 और 60 किलोवॉट के डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशनों के साथ राष्ट्रीय चार्जिंग प्रणाली को सशक्त बनाने के एमजी मोटर के मिशन के तहत यह कदम बढ़ाया गया है। देहरादून का यह चार्जिंग स्टेशन उन सभी ई-वाहनों के लिए निःशुल्क चार्जिंग उपलब्ध कराएगा, जो सीसीएस फास्ट-चार्जिंग मानकों के अनुकूल हैं। भारत के पहले प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी ज़ैडएस ईवीको सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन के साथ 40 मिनट के अंदर 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता हैकंपनी ने ईवी चार्जिंग के उपभोक्ताओं के लिए सशक्त सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म भी विकसित किया है और अपने उपभोक्ताओं को चार्जिंग का आसान एवं सरल अनुभव प्रदान करने के लिए मोबाइल ऐप्लीकेशन (टाटा पावर ईज़ैड चार्ज) भी पेश किया है यह अपनी तरह का अनूठा ऐप है जो ईवी चार्जिंग स्टेशनों की लोकेशन पता लगाने, ईवी चार्ज करने तथा ऑनलाईन बिल भुगतान में मदद करता है।इस अवसर पर मनोज कुमार, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण के इंचार्ज, उत्तराखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेन्सी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। ————————-