दिवंगत अंकिता भंडारी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी 

Spread the love

देहरादून: गोर्खाली महिला हरितालिका तीज  उत्सव समिति द्‍वारा शहीद मेजर दुर्गा मल्ल पार्क , गढी़ कैंट में नवरात्रि के पावन अवसर पर डाँडिया गरबा नाईट का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ । सर्वप्रथम दुर्गा अष्टमी के दिन उत्तराखण्ड देवभूमि की कन्या दिवंगत अंकिता भंडारी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कैंडल जलाकर , दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी  और माँ अम्बे से उसे जल्द न्याय मिलने हेतु प्रार्थना भी की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुणाल शमशेर मल्ल , डायरेक्टर आॕलम्पस हाई स्कूल , आचार्य डाॕ० सुशात राज ,समाजसेवी विशाल शर्मा , नुपूर अकादमी की अध्यक्षा ,नृत्यांगना नुपूर गुप्ता, भरतनाट्यम गुरू वीनाअग्रवाल, हरितालिका तीज की अध्‍यक्षा कमला थापा, सुनीता क्षेत्री,संयोजिका उपासना थापा एवं कंचन गुंसोला ने माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत शुभारंभ किया ।निर्मलाजोशीजी (धर्मपत्नी काबीना मंत्री गणेश जोशीजी) अति विशिष्ठ अतिथि भी कार्यक्रम में सभीको दुर्गा अष्टमी और दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि श्री कुणाल शमशेर मल्लजी ने  सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि तीज समिति अपनी भाषा एवं  संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु।  भव्य तीज मेले का आयोजन करती है , जिसे राज्य मेले का दर्जा प्राप्त है ।आज इस समिति ने डाँडिया गरबा कल्चर को दर्शाने हेतु जो पहल शुरूआत की है वह एक सराहनीय पहल है ।इस आयोजन के प्रायोजक फ्रंटियर ज्वैलर्स हैं। नवरात्रि के पावन  अवसरपर तीज समिति की ओर से दो निर्धन  मेघावी कन्याओं १) अंशिका गौड़ , (सुपुत्री श्रीमती सीमा गौड़, उत्तरकाशी) ,२)सपना थापा ( सुपुत्री श्रीमती सुषमा थापा , बंजारावाला), को उनकी शिक्षा में प्रोत्साहन हेतुआर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान की गयी। इस अवसर पर  समिति की ओरसे खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु 15 युवा प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाड़ी कन्याओं को फुटबाल जरसी किट भी प्रदान की गयी।

आज इस रंगारंग आयोजनमें लाईव सिंगर देविन शाही , मनीषा आले ,दीप्ति राना आशीष ठाकुर ,  सोनाली राई  ने अपने सुमधुर गीतों से डाडिया नाईट में समाँ बाँधा और लोग झूम कर नाचे । कार्यक्रम की जज श्रीमती नुपूर गुप्ता और श्रीमती वीना अग्रवाल ने भी अपने नृत्य जलवा बिखेरा और सभी को मंत्रमुग्ध किया।डांडिया नाईट में आये हुए कलाकारो ने भी अपनी प्रस्तुतियों के रंग बिखेरे। डांडिया गीतों की ताल मे थिरकते कदमों ने पूरे माहौल को अपने रंग में रंग डाला ।

इस अवसर पर बेस्ट डांडिया डांसर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार बेस्ट डांडिया कप्पल ( युगल) पुरस्कार से भी नवाजा गया । कार्यक्रम का मंच संचालन  प्रभा शाह और देविन शाही ने किया । इस अवसर पर गोदावरी थापली , विनोद मल्ल,  सूर्य विक्रम शाही,कर्नल डी०एस खड़का,कर्नल माया चौधरी, आनंद खडंका ,विष्णु प्रसाद गुप्ता , ज्योति कोटिया, निर्मला थापा ,संध्या थापा , अजय सिंह खड़का, टेकू मगर ,आकांक्षा खड़का , माया पँवार, बेलागुप्ता  , अनिता डाटा, आशु मगर ,गीता श्रेष्ठा मोनिका गुरूंग , सपना मल्ल, समस्त तीज कमेटी एवं डांडिया गरबा प्रेमियों ने डांडिया नाइट मे आनंद उठाया और जमकर डांडिया नृत्य किया ।