गोर्खाली सुधार सभा की छिद्दरवाला शाखा ने मनाया वार्षिक अधिवेशन

Spread the love

देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की छिद्दरवाला शाखा का वार्षिक अधिवेशन विगत रविवार को कर्मठ शाखा अध्यक्ष के०के०थापा की अध्यक्षता में हिमालय देवी माता मंदिर परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा चंद, महामंत्री गोपाल क्षेत्री एमीडिया प्रभारी प्रभा शाह एवं सांस्‍कृतिक सचिव कै०वाई०बी०थापा का स्वागतअभिनंदन किया । तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्षके कार्यों एवं उपलब्‍धियों से अवगत कराया । इस अवसर पर शाखा के कोषाध्यक्ष पूरन शमशेर राना ने शाखा के विगत वर्ष के आय . व्यय का सम्पूर्ण लेखा .जोखा का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्योए उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया ।


शाखा के डाॕ०मेजर वाई०बी०थापाजी ने अपने विचार एवं सुझाव रखे। इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा 43 छात्रों को छात्रवृतियां प्रदान की गई जिनमें मुख्य रूप से अदिति माझीए सानिया शर्मा,दिव्या खत्री, प्रकृति खत्री, ममता शर्मा, भावना शाही, अनमोल थापा,आर्यन शाही,आयुष न्योपाने,मनीष शर्मा,मिलन थापा, साक्षी, सुवानी , आदित्य शाही, आयुष क्षेत्री,सिया मल्ल, आयुष क्षेत्री, भावना माझी, आयुषी थापा, विशाखा शर्मा, निशिता, प्रियांशी खत्री, विशाल शर्मा, सुधांशु थापा, हेमा चंद, सरीना गुरूंग,रक्षित क्षेत्री,दिवेश थापा,संकल्प मल्ल, आयुष शर्मा,कार्तिक गुरूंग, दीपक थापा, रोजी शाही, आर्यन क्षेत्री,शिक्षा बोहरा,गौरव थापा, युवराज बसनेत, अनुष्का, सुहाना मल्ल, एसिया जोशी, रिया जोशी, मानसी पोखरेल और शीतल राना आदि शामिल थे।

इस अवसर पर सुधार सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किये जाने वालों में डाॕ०मेजर वाई०बी०थापाजीएदिगम्बर थापाजी, हरिशरण ,करन बहादुर रानाए गोपाल राई,बल बहादुर थापा, मन बहादुर थापा, रोबिन कुमार राना, प्रदीप क्षेत्री, पूजा क्षेत्री, अनिशा राना और विशाल क्षेत्री आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित किये गये मेघावी छात्रों में सुहाना मल्ल,कार्तिक गुरूंग,एदिवेश को सम्मानित किया।

सुधार सभा द्वारा आर्थिक सहायता सीता देवाी को प्रदान की गई।केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा ने शाखा अध्यक्ष श्री के०के०थापा एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की।शाखा सचिव गीता भंडारी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।इस अवसर पर शाखा के प०शालिगराम शास्त्री,बुद्ध बहादुर गुरूंग, धीरज थापा , युद्ध बहादुर भंडारी,दीपक थापाए शम्भु गुरूंग, सुबन कुमार श्रेष्ठा,अनिल भंडारी, आरती थापा,यशोदा भंडारी एवं शाखा के महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे।