युवाओं को शहिदों के सिद्धांतांे को अपने जीवन में अपना कर देश के विकास में अपनी सहभागिता देनी चाहिए सिंद्धाथ :उमेश अग्रवाल

Spread the love

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष देहरादून महानगर सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने भाजयुमो देहरादून महानगर द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन कार्यक्रम् में सहभाग किया। इस अवसर पर संगठन महामंत्री अजेय कुमार उपस्थिति रहे। नाटक के माध्यम् से शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के क्रांतिकारी बलिदानी जीवन से संबंधित इतिहास को दिखाया गया। इस अवसर पर  सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल  ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की वास्तव में आज के युवा को आजादी के इतिहास में वैचारिक क्रांति का नेतृत्व करने वाले तीनों महानायकों के विचारों और उस समय उन सभी के जीवन में आई विभिन्न समस्याओं पर उनकी सोच को भी समझने और उन चीजों से देशभक्ति की और चलने की आवश्यक्ता है। यह बात भी सही है कि भगत सिंह, सुखदेव और शहीद राजगुरू क्रांति का दूसरे नाम हैं। इन सभी क्रान्तिकारियों के दिल में जली क्रांति की ज्वाला से ही भारत देश आजादी की राह पर चला इन्हौंने ही युवा क्रांतिकारियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया और अंत तक इन्हौंने ही अन्य साथी क्रान्तिकारियों के साथ मिल कर क्रांति की लड़ाई लड़ी।