देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने जानकारी देते हुये बताया की उत्तराखंड क्रांति दल स्थापना दिवस 9 नवम्बर 2021 को गैरसैण में मनायेगा। साथ ही 9 व 10 नवम्बर 2021 को दल की दो दिवसीय बैठक गैरसैण में सुनिश्चित की गयी हैं। उन्होंने बताया की केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी द्वारा कहा गया हैं कि गैरसैण में 9 नवंबर 2021 को दल आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर घोषणा पत्र जारी करेगा। दल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की उत्तराखंड से प्रत्याशियों की पहली सूची उक्रांद गैरसैण से जारी करेगा। उक्रांद परिवार में लगातार राष्ट्रीय दलों से सेकड़ों की सख्या में लोग जुड़ रहें हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहा की इन 21 वर्षों में राज्य की बदहाली व व्याप्त भ्रष्ट्रचार से आमजन त्रस्त हो चुका हैं, जिसके लिए भाजपा कांग्रेस जिम्मेदार हैं।
Related Posts
वित्त मंत्री ने आज एक विकासोन्मुखी, विस्तारवादी बजट पेश किया
Spread the loveसीआईआई के अध्यक्ष श्री अभिमन्यु मुंजाल ने कहा,”श्रीमती निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट ने आज एक विकासोन्मुखी, विस्तारवादी बजट पेश किया है और स्पष्ट रूप से बढ़े हुए पूंजीगत व्यय के माध्यम से सतत विकास पर सरकार के फोकस का संकेत दिया है।” सीआईआई उत्तरी क्षेत्र में, हम अर्थव्यवस्था को शांत करने के साथ साथ पूंजीगत व्यय में वृद्धि के माध्यम से इसे बढ़ावा देने के लिए किए गए संतुलन की सराहना करते हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर ध्यान देते हैं, एवं देश के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं । सीआईआई उत्तरी क्षेत्र को यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि बजट ने जीवन, आजीविका और विकास के सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया है है जो अर्थव्यवस्था को एक समावेशी विकास पथ पर ले जाएगा। हम राज्यों की सहायता के लिए 50 वर्षीय ब्याज-मुक्त ऋण के रूप में 1 लाख करोड़ रुपये के आवंटन का स्वागत करते हैं। यह पूंजीगत व्यय और परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए राज्यों की क्षमता को और उत्प्रेरित करेगा। उत्तरी राज्यों के लिए बजट घोषणाओं पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि कई उत्तरी राज्य एमएसएमई (MSME) के केंद्र हैं, और इस क्षेत्र के लिए कई सकारात्मक हैं, जैसे कि आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (Emergency Credit Line…