3 मेकानाईज्ड इन्फेन्ट्री रेजिमेंट ने मनाया स्थापना दिवस

Spread the love


देहरादून,19 फरवरी 2023। 3 मेकानाईज्ड इन्फेन्ट्री रेजिमेंट 1/8 जीआर ने अपना 199वाॅं स्थापना दिवस चंद्रबनी स्थित सरस्वती शिक्षा सदन में सादगी से मनाया। इस कार्यक्रम की शुरूआत तुर्कि व सीरिया में विनाशकारी भूकम्प में मारे गये लोगों व रेजिमेंट के दिवंगत पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजली प्रदान कर की गई। इस अवसर पर बटालियन के पूर्व सैनिक संगठन के वरिष्ट सलाहकार कर्नल पी0बी0 थापा से0नि0 ने बताया कि तृतीय बटालियन, मेक्नाईज्ट इन्फेंट्री रेजिमेंट 1/8 जीआर का गठन 19 फरवरी सन 1824 को केप्टन पेट्रिक डजन के नेतृत्व में सिलहट हाल बंगालादेश में 16 सिलहट लोकर बटालियन के नाम से गठित किया गया था। तत्पश्चात सन 1907 में बटालियन का नाम प्रथम बटालिय 8वीं गोर्खा राईफल्स रखा गया।

सन 1981 में 8वीं गोर्खा राईफल्स से अलग होकर मेकनाईज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट का हिस्सा बनी और स्थाना के तिति के अनुसार वरिष्ठता क्रम में वर्तमान नाम मिला।उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष हम इस समारोह का आयोजन करते है। इसका मुख्य उदेश्य 80 वर्ष से ज्यादा उम्र प्राप्त कर चुके पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को सम्मानित करना, पुरानी यादों को ताजा करना, पूर्व सैनिकों की पेंशन से संबन्धित समस्याओं का निदान, स्वास्थ्य बच्चों की भर्ती संबन्धित सूचनाओं का आदान प्रदान भी करना है।

परमवीर चक्र विजेता ले0के0 स्व0 धन सिंह थापा और हाल ही में जिनके नाम पर भारत सरकार द्वारा अण्डमान निकोबार द्विप समूह में एक द्विप का नाम उनके नाम पर रखा गया है और भारत के जकार्ता एशियाड के मुक्केबाजी में प्रथम स्वर्ण पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार व उत्तराखंड सरकार द्वारा लाईफटाईम अचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित केप्टन पद्म बहादुर मल्ल भी इस रेजिमेंट से है। इस अवसर पर देहरादून के समस्त पूर्व सैनिकों व उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।