27 नवंबर को ऐतिहासिक भव्य खलंगा मेला

Spread the love


देहरादून : बलभद्र खलंगा विकास समिति नालापानी के अध्यक्ष श्री दीपक बोहरा जी ने अवगत कराया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी सागरताल नालापानी देहरादून में ऐतिहासिक भव्य 47 वें खलंगा मेला 2021 का आयोजन किया जा रहा है। यह समिति विगत 46 वर्षो से सेना नायक बलभद्र थापा तथा उनके वीरों और वीरांगनाओं, जिन्होंने 1814-16 में अति शक्तिशाली ब्रिटिश सेना के कई आक्रमणों को विफल कर दिया था। उनकी वीरता तथा अदम्य को याद कर उन्हें प्रतिवर्ष श्रद्धाजलि देने हेतु मेले का आयोजन किया जाता है।
मुख्य सचिव प्रभा शाह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजनका शुभारंभ — शनिवार दिनांक 27 नवंबर 2021 को स्वास्थ्य जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण संदेश हेतु प्रातः 7:30 बजे खलंगा ब्रेवरी बाईकऐथन (खलंगा बहादुरी साईकिल यात्रा) से होगा यह यात्रा ‘खलंगा स्मारक सहस्त्रधारा रोड से प्रारंभ होगी और खलंगा कीर्ति स्तंभ नालापानी में समाप्त होगी। तत्पश्चात प्रातः 10:00 बजे से चन्द्रायनी मंदिर नालापानी में हवन पूजन कीर्तन और भण्डारे का आयोजन होगा।
रविवार दिनांक 28 नवंबर 2021 को प्रातः 7:30 खलंगा युद्ध स्मारक स्मारक सहस्त्रधारा रोड से यातायात नियमों के पालन जागरूकता संदेश हेतु ‘मोटरसाईकिल यात्रा का शुभारंभ होगा और खलंगा कीर्ति स्तंभ नालापानी में समापन होगा।
तत्पश्चात् साढ़े दस बजे (10.30 बजे से सागरताल नालापानी में भव्य 47 वॉ खलंगा मेला का भव्य आयोजन होगा। इस मेले में 1814 में हुए खलंगा युद्ध इतिहास का विस्तृत वर्णन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गोर्खाली, गढ़वाली एवं कुमाऊँनी लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ आर्मी बैंड डिस्प्ले, वीरता के प्रतीक सुप्रसिद्ध खुखरी नृत्य का आयोजन, लजीज गोर्खाली व्यंजनों स्टाल एवं लॉटरी के लक्की ड्रा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही समिति की
ओर से वनभोज का आयोजन भी होगा। इस भव्य मेले में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, कैबिनेट मंत्री एवं गणमान्य महानुभावजन सादर आमंत्रित हैं।
आज इस प्रेसवार्ता में बलभद्र खलंगा विकास समिति के मुख्य सलाहकार कर्नल सी०बी०थापा पूर्व अध्यक्ष श्री राम सिंह थापा, कर्नल डी०एस०खड़का अध्यक्ष श्री दीपक बोहरा, उपाध्यक्ष सुश्री बीनू गुरूंग, मुख्य सचिव प्रभा शाह, सहसचिव श्री विनीत भुषाल, कोषाध्यक्ष श्री शशिकांत शाही, कानूनी सलाहकार एडवोकेट एल०बी० गुरूंग संगठन सचिव श्री किशन सिंह पँवार उपस्थित थे।Attachments area

ReplyForward