18 जून से माॅ डाट काली के 220वें वार्षिकोत्सव की शुरूआत

Spread the love


देहरादून। माॅ डाट काली मनोकामना सिद्ध पीठ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन विगत मंगलवार करे सुभाष नगर स्थित भगवती गेस्ट हाउस में आयोजि की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महन्त रमन प्रसाद गोस्वामी ने की। इस अवसर पर मन्दिर सेवा दल के दिनेश अग्रवाल एवं गौरव कुमार ने सभी सेवादारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माॅ का वार्षिकोत्सव का 220वाॅ साल बडे़ ही हर्षोेल्लास के साथ मनाया जाएगा, जो कि 18 जून रविवार को भैरव पूजा के प्रारम्भ होगा। शेष कार्यक्रम पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि 19 जून को शिव पूजा, 20 जून को सुंदरकांड का पाठ, 23 जून को झण्डा परिक्रमा, 26 जून को माता का भव्य जागरण्र व 27 जून को विशाल भण्डारे के आयोजन के सम्पन्न होगा।

उन्होने यह भी बताया कि मंदिर की सजावट आर्कषक फलों व फैंसी लाईटों क्े द्वारा इस बार की जाएगी जो दिखने में बहुत ही मनमोहक होगी। माता के भजनों की प्रस्तुतिया दिल्ली, पंजाब, एवं उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा की जाएगी। उन्होंने इस पत्रकार वार्ता के दौरान समस्त सेवादारों व श्रद्धालुओं से प्रशासन का सहयोग करने के लिए गुजारिश भी की।इस अवसर पर महंत ने समस्त मंदिर के पदाधिकारियों व सेवादारों को आर्शीवाद देते हुए इस कार्यक्रम को तैयारियों में अपना योगदान देने को कहा पत्रकार वार्ता के दौरान नरंिसंह दास, हरीश मारवाह, शुभम गोस्वामी, संजय गोस्वामी, शिवम गोयल, आचार्य शैलेन्द्र थपलियाल, आचर्य अनूप, आर्चाय प्रवीण जुयाल,सुनील आहूजा, विक्की खन्ना अक्षय महेन्द्रु, रोहित बेदी, अमित कर्णवाल आदि मौजूद थे।