पंतनगर:हिन्दुस्तान जिंक पंतनगर संयंत्र द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत वॉकहार्ट संस्था के साथ नियमित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा परियोजना संचालित की जा रही हैइसी के तहत पंत नगर मेटल प्लांट के निकटवर्ती छतरपुर ग्राम मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाशिविर में 104 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई एवं जिन व्यक्तियों की नजर कमजोर थी ऐसे ग्रामीणों को निःशुल्क चश्में भी उपलब्ध कराये गएशिविर के दौरान छतरपुर ग्राम प्रधान हरीश भट्ट रोगियों को पहुंचाने एवं शिविर को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया इस अवसर हिन्दुस्तान जिंक के वरिष्ठ अधिकारी अम्बरीश कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सलमान एवं चिकित्सा टीम ने अपनी सेवाएं दी।
हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत् वॉकहार्ट फाउण्डेशन के साथ मिलकर पंतनगर के आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना में मोबाइल वेन के जरिये स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए विशेष रूप से पहल की जा रही है। इस वेन में चिकित्सक, कम्पाउण्डर एवं नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच, उपचार एवं परामर्श के साथ ही निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करायी जा रही है।
हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, विद्यालयों हेतु बुनियादी सुविधाओं का निर्माण, बालिकाओं के लिए शौचालयों का निर्माण, सहित अन्य क्षेत्रों मे भी उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। वेदांता के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा पहल कर हाल ही में स्वस्थ गांव अभियान की घोषणा की है जिसके तहत् 12 राज्यों के 24 जिलों में समुदायों को संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अगले पांच वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।